हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद ऊना को हिम जन कल्याण संस्था पालमपुर ने ‘सामाजिक सरोकार सम्मान” से नवाज़ा

0

 

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP

प्रदेश भर में सामाजिक कार्यो में अग्रणीय भूमिका निभा रही हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद ऊना को हिम जन कल्याण संस्था पालमपुर द्वारा पालमपुर विज्ञान केंद्र में आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में *”सामाजिक सरोकार सम्मान”* से नवाजा है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची सांसद राज्य सभा इंदु गोस्वामी की उपस्थिति में समारोह की अध्यक्षता कर रहे हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रो हरिंदर कुमार चौधरी एवं हिम जनकल्याण संस्था के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा की उपस्थिति में
हिमोत्कर्ष परिषद के संयुक्त सचिव मनोज कंवर व हिमोत्कर्ष परिषद से डा. राकेश कपिला, करण कंवर, अजय रघुवंशी को इस सम्मान से अलंकृत किया ।

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रो हरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि हिमोत्कर्ष संस्था सामाजिक कार्यो में हमेशा आगे रही है। संस्था द्वारा कई प्रकल्प चलाकर गरीब व जरुरतमंद वर्ग की मदद की जा रही है, जोकि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गरीब व जरुरतमंद की मदद करना सच्ची इंसानियत है।

हिमोत्कर्ष परिषद के संयुक्त सचिव मनोज कंवर ने हिमोत्कर्ष संस्था द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों बारे भी प्रो हरिंदर चौधरी को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष संस्था अमोदनी महिला राशन वितरण प्रकल्प, विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप, हैल्थ चैकअप कैंप सहित अन्य प्रकल्प चला रही है।

उन्होंने बताया कि अमोदनी प्रकल्प पिछले 10 वर्षो से लगातार चलाया जा रहा है। परिषद अभी तक 514 महिलाओं को करीब 35 लाख रुपए का राशन वितरित कर चुकी है। उनहोंने कहा कि हिमोत्कर्ष महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी कार्य कर रही है। हिमोत्कर्ष परिषद ऊना मुख्यालय पर कन्या आईटीआई चलाकर महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में जुटी हुई है। अभी तक कई युवतियां यहां से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर स्वरोजगार को प्राप्त कर चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.