अधिवक्ता अमित पंचकरण नें किया ऐतिहासिक छिंज मेले के दूसरे दिन का शुभारंभ

0
भवारना : संजय सैनी

 

चार दिवसीय ऐतिहासिक दैहण छिंज मेले के दूसरे दिन का शुभारंभ सलोह पँचायत के पूर्व उपप्रधान व अधिवक्ता अमित पंचकरण ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सदियों पुराना मेले की धरोहर को मेला कमेटी ने संभाल कर रखा है। यह बहुत बड़ी बात है। हमारे मेले भाईचारे व संस्कृति के प्रतीक हैं।इसको आगे चलाना हम सब का कर्तव्य बनता है।
इस अवसर पर मेला कमेटी के चैयरमैन संजय सैनी, उप चेयरमैन लक्ष्मीकांत शर्मा, मेला कमेटी के अध्यक्ष ऊर्बिधर व सभी सदस्य भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने मेला कमेटी को 11000 रुपये की नगद राशि भी भेंट की।
बृहस्पतिवार को महिलाओं की रस्साकस्सी का मुकाबले जो कि आधारशिला स्कूल दैहण के सौजन्य से करवाया गया। जिनमें आठ टीमों ने भाग लिया। मुकाबले में विजेता टीम रही मुराली माता महिला मंडल चचियां जिन्हें 21000 रुपए व उपविजेता रही पार्वती स्वयं सहायता समूह ककरेहड़ (दैहण) को 15000 रुपए नगद ईनाम दिया गया।
इस दौरान मेले में कुश्तियां भी करवाई गई। जिसे देखने के लिए मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।
गौर हो की मेले के तीसरे दिन पांच अप्रैल को मुख्यातिथि प्रमुख व्यवसायी व स्व. जगदीश सपेहिया के पुत्र कपिल सपेहिया होंगे। छह अप्रैल को मेले का समापन अधिवक्ता रविन्द्र सिंह रणौत द्वारा किया जाएगा।

गौर हो कि देहण छिंज मेले में प्रदेश ही नहीं बाहरी राज्यों के. पहलवान भी दंगल लड़ने आते हैं।इस मेले में राष्ट्रीय स्तर तक के पहलवान भाग लेते हैं।
मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती में इस बार बड़ी माली ₹61000 व छोटी माली ₹31000 दी जाएगी। दंगल में इस बार बड़ी व छोटी माली के लिए उन्ही पहलवानों का चयन होगा, जो कि 5 अप्रैल व 6 अप्रैल को अपना दमखम कुश्ती के मैदान में दिखाएंगे।
खेलों में कबड्डी के मुकाबले भी करवाए गए जिसे नीलकण्ठ महादेव कमेटी दैहण द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमे विजेता टीम को 11000 रुपए व उपविजेता टीम को 7100 रुपए ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
फ़ोटो: मंच पर विराजमान मुख्यातिथि व कमेटी सदस्य
2. कुश्ती में जोरआजमाइश करते पहलवान।

Leave A Reply