ज़बरदस्त होगा चार दिवसीय ऐतिहासिक दैहन छिंज मेला
भवारना : संजय सैनी
चार दिवसीय ऐतिहासिक दैहन छिंज मेले की बैठक मेला मैदान में सम्प्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष उर्बिधर शर्मा ने की।
मेला कमेटी ने फैसला लिया कि इस वार पहलवानों की बड़ी माली 61000 रुपये व छोटी माली 31000 रुपए दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त मेले में कबड्डी व रस्साकस्सी प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी जिसमें रस्साकस्सी मुकाबले में विजेता को 21000 रुपए व उपविजेता को 15000 रुपये नगद ईनाम दिया जाएगा।
गौर हो कि इलाके का मशहूर देहन छिंज मेले में इस बार राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के अतिरिक्त प्रदेश के बाहरी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के पहलवान भी दंगल लड़ने आएंगे। मेला कमेटी की आगामी बैठक 27 मार्च को सायं पांच बजे होगी।
फ़ोटो: दैहन मेला कमेटी के सदस्य बैठक में भाग लेते हुए।