काँगड़ा के युवाओं में जगाया एच आई वी /एड्स तथा नशे के से बचने के प्रति अलख

0

*काँगड़ा के युवाओं में जगाया एच आई वी /एड्स तथा नशे के से बचने के प्रति अलख*

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

कांगड़ा जिला के विभिन्न रेड रिबन क्लब के PEER एजुकेटर की कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य से जोनल अस्पताल धर्मशाला के सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने की I सबने रेड रिबन प्रतीक लगाकर अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया I अध्यक्ष ने बताया कि कांगड़ा जिला के विभिन्न कॉलेजों में दूसरे चरण की एचआईवी और एड्स से संबंधित न्यू इंडिया अभियान गतिविधियों की जाएंगी I इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य समाज में युवाओं को एचआईवी /एड्स, विभिन्न यौन संचारित रोगों तथा नशे से कैसे दूर रहना है, के बारे में खुली चर्चा व जागरूक करना है I

आज की इस कार्यशाला में विजय कुमार ( गुंजन संस्था से) व निखिल ने विशेष रूप से भाग लिया, उन्होंने गहन और रोचक तरीके से प्रतिभागियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें मुख्य थे -किशोरावस्था में बदलाव, युवावस्था में विभिन्न चुनौतियों के बारे में चर्चा करना, युवाओं में नशे की प्रवृत्ति, छोटी उम्र में गर्भधारण, साथियों का नकारात्मक का दबाब तथा रक्तदान करने के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा प्रतिभागियों ने भी अपने-अपने अनुभव साँझा किए Iपरस्पर चर्चा करते हुए युवाओं को अपनी सीमाएं तय करना, साथियों के नकारात्मक दबाव को कैसे मना करना, के बारे में जीवन कौशल सिखाए I
इस अवसर पर जिला एड्स परियोजना अधिकारी डॉ राजेश सूद ने आह्वान किया की युवा स्वास्थ्य के बारे में जागरूक बनें I साथ ही युवा एचआईवी, टीबी, कोविड के मरीजों के साथ भेदभाव न कर के मिसाल प्रस्तुत करें व रोल मॉडल के रूप में आगे आएं I डॉ सूद ने यह जानकारी दी कि रक्तदान से कमजोरी नहीं आती है I
इस मौके पर सहायक निदेशक (युवा मामले) हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण इकाई के श्री राहुल चौहान ने बताया कि भारत की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर तीसरे चरण के न्यू इंडिया अभियान@75 कॉलेज और स्कूलों में होने जा रहा है, के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराने के साथ साथ रेड रिबन क्लब के PEER एजुकेटर को उनके दायित्व के बारे में समझाया I उन्होंने सोशल मीडिया पर क्लब गतिविधयों को दर्शाने हेतु प्रेरित किया I प्रक्षिक्षण में टीच एड्स के रोचक चलचित्र द्वारा जाकारी साँझा की गई I
जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की सर्वश्रेष्ठ क्लबों को सम्मानित किया जायेगा I
इस कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय मटौर, देहरी, बैजनाथ, गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज आफ नर्सिंग योल कैंट, राजकीय आईटीआई जवाली, आर सी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन धनोट, शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन कांगड़ा,तथा लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कथोग के प्रतिभागियों ने भाग लिया I

इस कार्यशाला में जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सी आर ठाकुर, आई सी टी सी कर्मचारी मीना,प्रीत किरण, मनोज व अंतरिक्ष भी उपस्थित रहेI

Leave A Reply

Your email address will not be published.