एचआईवी एड्स से जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन, धर्मशाला में

0

धर्मशाला मैं एचआईवी एड्स से जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन

Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)

जिला कांगड़ा में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त, 2024 को रेड रन मैराथन का आयोजन किया गया जिसमे जिला कांगड़ा के 20 राजकीय महाविद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया ।

इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष से 25 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों ने भाग लिया।

मैराथन को मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जोकि जोनल अस्पताल से शुरू होकर शहीद स्मारक से होती हुई चीलगाडी रोड़ से होकर जोनल अस्पताल पहुंची।

इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि रेड रन मैराथन का उद्देश्य युवा वर्ग में एचआईवी की रोकथाम के बारे जागरूकता बढ़ाने के लिए रेड रन सिर्फ दौड़ से पहले कहीं अधिक है ।

डॉ गुलेरी ने कहा कि आज के समय मे युवाओं में नशा एक गम्भीर समस्या बनती जा रही है तथा नशे की लत के शिकार युवाओं की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है ।

डॉ गुलेरी ने कहा कि ऐसे आयोजन लक्ष्य युवा वर्ग में सुरक्षित एवं जिम्मेदार यौन व्यवहार से बारे जागरूकता बढाने व एच आई वी व एसटीआई सेवाओं बारे जानकारी तथा जागरूकता बढ़ाना है।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद ने बताया कि जिला कांगड़ा एचआईवी एड्स व नशे से बचाव के बारे जागरूकता बढाने के लिए समय समय पर जागरूकता गतिविधियों द्वारा जागरूकता बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।

डॉ सूद ने बताया एच आई वी एड्स हेल्पलाइन नम्बर 1097 डायल करके इससे सम्बन्धी कोई भी जानकारी गोपनीय रूप से ली जा सकती है। डॉ सूद ने इस दौरान युवाओं को एचआईवी एड्स संक्रमित और प्रभावित लोगों के लिए कलंक मुक्त वातावरण बनाने का आह्वान किया ।

मैराथन प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के 20 महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमे लड़कों में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के छात्र पर्व चौधरी प्रथम, अर्जुन चौहान द्वितीय, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बंगवा के छात्र अभय उत्तम तृतीय, शिवम कौंडल राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला व राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बंगवा के छात्र अक्षय चौधरी को विशेष सराहना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वही लड़कियों में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के नैन्सी चौधरी प्रथम , अदिति द्वितीय, राजकीय महाविद्यालय नूरपुर की छात्रा आरजू तृतीय, राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की छात्रा स्नेहा व राजकीय महाविद्यालय मटौर की छात्रा मनु कुमारी को विशेष सराहना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने क्रिस्ना डाईग्नोस्टिकस का इस मेरेथोन मैं टी-शर्ट स्पोनसर करके इस सामाजिक कार्य मै योगदान देंने के लिये आभार व्यक्त किया।

इस आयोजन मे जिला कांगड़ा युवा एवं खेल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी, दिशा कार्यक्रम से डॉ नेहा कौंडल, कलस्टर कार्यक्रम मैनेजर डॉ दीपिका सीएसओ, आईसीटीसी एवं डीएसआरसी, एनजीओ शीरा के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.