हिमाचल में 31 मई से सभी दुकानें सप्ताह में 5 दिन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी

हिमाचल में 31 मई से सभी दुकानें सप्ताह में 5 दिन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी

0

हिमाचल में 31 मई से सभी दुकानें सप्ताह में 5 दिन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी

INDIA REPORTER TODAY

SHIMLA : RAJESH SURYAVANSHI

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

प्रदेश सरकार ने सभी दुकानों और अन्य संस्थानों को आगामी 31 मई से सप्ताह में पांच दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक पांच घंटों के लिए खोलने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में आज आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकारी कार्यालय 30 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यशील रहेंगे। केवल चार कर्मचारियों वाले स्टेंड अलोन कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुले रहेंगे। यह निर्णय भी लिया गया कि दूध, ब्रेड और दवाइयों की दुकानें हमेशा की तरह शनिवार और रविवार को भी खुली रहेंगी।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान बन्द रहेंगे। इसी प्रकार सार्वजनिक परिवहन भी आगामी आदेशों तक निलम्बित रहेगा। 31 मई, 2021 को प्रातः 6 बजे से 7 जून, 2021 प्रातः 6 बजे तक प्रभावी होने वाले अतिरिक्त निर्देशों के अलावा सभी प्रतिबंध एवं छूट पूर्व में निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने प्रदेश के 18-44 आयुवर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की 1,67,180 अतिरिक्त खुराकें आवंटित की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार ने निःशुल्क खुराक के कोटे में 46,630 खुराकों की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को वैक्सीन की निःशुल्क आपूर्ति के अंतर्गत जून, 2021 के पहले पखवाड़े के लिए कोविशील्ड की 2,99,400 खुराकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.