प्रशासनिक चूक से उपजा यह कैसा अन्याय? एक तरफ होली, दूसरी तरफ कर्मचारियो की ड्यूटी
*🙏Dear Friends, please click this link to install*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.indiareportertoday
Dr. K.S. Sharma
विडम्बना है कि पालमपुर में होली के त्यौहार पर लगभग हर वर्ष ऐसा ही होता आया है कि जिस दिन होली खेली जाती है उस दिन छोटे कर्मचारी अपने परिवारों से दूर अपनी ड्यूटी दे रहे होते हैं और अधिकारी और प्रशासन होली खेल रहा होता है।
पिछले कई वर्षों से इस प्रशासनिक दुर्व्यवस्था का शिकार आम जनता होती आ रही है। होना तो ऐसा चाहिए कि या तो उस दिन लोकल अवकाश घोषित किया जाना चाहिए या सरकारी छुट्टी वाले दिन ही होली खेली जानी चाहिए ताकि आम जनता, स्कूली बच्चों व कर्मचारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े और असमंजस की स्थिति से छुटकारा मिल सके।