ज़बर्दस्त हार के डर से बौखलाए होशियार सिंह फिर लगे होशियारी करने, शुरू कर दी अनाप-शनाप बयानबाजी
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240605_102608.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231218_140320.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240605_100159.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231218_102556.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG_20240501_180041.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231006_055217.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230303_193930.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230303_193915.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230901_161016.jpg)
देहरा के कोने-कोने से, चारों ओर से मिल रही जबरदस्त हार के डर से देहरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी करने पर मजबूर हो गए हैं ।
कभी वह कह रहे हैं कोई मेरा पीछा कर रहा है ..कभी कह रहे हैं मेरे पीछे सिविल ड्रेस में गश्त लगाई जा रही है, कभी कुछ, तो कभी कुछ… लेकिन इस इन सब बातों के पीछे एक ही राज है कि होशियार सिंह बुरी तरह से हार रहे हैं। उनका दिन का चैन और रातों की नींद हराम हो चुकी है।
हैरानी की बात है कि वह जहां भी जा रहे हैं वहीं जनता के आक्रोश का सामना उन्हें करना पड़ रहा है। वह मतदाताओं के सवालों के जवाब दे-देकर परेशान हो चुके हैं।
जनता उन्हें पिछले 5 साल और कांग्रेस सरकार के समय के डेढ़ साल की नाकामयाबी याद दिला रही है ।
जनता उनसे तरह-तरह के प्रश्न पूछ रही है कि एक आजाद विधायक होते हुए भी वह मैदान छोड़कर क्यों भाग आए और जनता के ऊपर करोड़ों रुपए का फिजूल का उपचुनाव का बोझ डाल दिया।
गरीब लोगों की कितनी ही दिहाड़ियाँ बर्बाद कर दीं। उसका नुकसान कौन भरेगा।
आखिर जनता ने उनका क्या बिगाड़ा था पूरे विश्वास के साथ जिताकर उन्हें विधानसभा भेजा था ताकि वह देहरा का विकास करवा सके लेकिन अब वह उनके झांसे में आने वाले नहीं है ।
अब वह सरकार के साथ चलने में ही अपना भला समझते हैं। सरकार को छोड़ कर वह किसी गद्दार का साथ देने के मूड में हरगिज़ नहीं हैं।
देहरावासी कह रहे हैं कि वे बार-बार एक ही गलती नहीं करेंगे … अब वह सरकार के कदम के साथ कदम मिलाकर ही चलेंगे तभी देहरा का अभूतपूर्व विकास संभव है। लोगों का मानना है कि कमलेश ठाकुर की जीत गद्दारों के मुंह पर ज़बर्दस्त तमाचा होगा।
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240126_101039.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240319_154019-2.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240627_111925.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240105_103807.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230910_200737.jpg)