ASSOCIATION OF SCHOOL PRINCIPAL AND INSPECTION OFFICER
President
Hari Sharma 94184 68815
General Secy.
VIjay Sharma
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने नियमतिकरण की राह देख रहे प्रधानाचार्यो को नियमित न करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष व्यक्त किया है ।
आज India Reporter को जारी प्रेस विज्ञप्ति में संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरी शर्मा , उपाध्यक्ष अक्षत ठाकुर, मुश्ताक मोहम्मद ,कार्यालय सचिव अश्वनी ठाकुर महासचिव विजय शर्मा प्रधानाचार्य और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर आर्गेनाईजेशन के राष्टीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार, मनोज धीमान वित्त सचिव, भोला दत्त कश्यप मुख्य संगठन सचिव, मुख्य प्रेस सचिव राम लाल शर्मा , एम एल टेकटा चीफ एडिटर, राकेश शर्मा सरमेट चीफ वेब सचिव , दिनेश ठाकुर रंधीर ठाकुर राजेंद्र चौहान आभा चंदेल , चेयर पर्सन महिला विंग, जिला शिमला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा राम आदि प्रधानाचार्य शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानाचार्य के नियमतिकरण हेतु ढुलमुल रवैया अपनाने व हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन को आधी-अधूरी प्रपोजल भेजने पर विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने सरकार के निर्देश पर प्रधानाचार्य के नियमितीकरण हेतु पब्लिक सर्विस कमीशन को आधी अधूरी प्रपोजल भेजी थी ! पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ त्रुटियों के होते हुए उस प्रपोजल को वापस विभाग के पास भेज दिया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरी शर्मा ने बताया कि संघ का प्रतिनिधिमंडल इस सम्बंध में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से शीघ्र ही मिलेगा जिसमें कि 2017 से लेकर आज तक सभी प्रधानाचार्य के नियमितीकरण की मांग को रखा जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश के 1000 से अधिक प्रधानाचार्य पिछले साढे 5 वर्षों से नियमितीकरण राह देख रहे है और उन्हें भारी वित्तीय वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हरि शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ
हिमाचल प्रदेश