सरकार से निराश हैं हम, हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों की नए पे स्केल की कौन सी दिवाली?
टीजीटी से लेकर एक प्रवक्ता शिक्षक लगभग 4000 से 5000 रुपये के हक से वंचित हो रहा है
हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों की नए पे स्केल की कौन सी दिवाली
पंजाब सरकार नए पे स्केल में टीजीटी शिक्षकों की 14450 रुपये की बेसिक पे रखी थी पर हिमाचल प्रदेश में अभी भी 13900 की बेसिक पे रखी है । हिमाचल प्रदेश कहता है कि हम पंजाब की तर्ज पर कार्य करते हैं । तो इस प्रकार की विसंगति क्यों परोसी जा रही।
राजकीय अध्यापक संघ राज्य प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने इस विसंगति की दूर करने की बात मीडिया के सामने कही ।
राज्य प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 2016 से अभी तक छटा पे स्केल नही मिला पर सरकार कहती है कि हम पंजाब सरकार की अधिसूचनाएं मानते हैं पर हमारे प्रदेश के स्नातक व प्रवक्ता नए पे स्केल से बंचित हैं ।
जिस प्रकार से नया पे स्केल सरकार जारी कर रही है उसमें टीजीटी से लेकर एक प्रवक्ता शिक्षक लगभग 4000 से 5000 रुपये के हक से वंचित हो रहा है । सभी को हक़ है कि वे शोषण के खिलाफ अपनी बात रखे ।
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ राज्य अध्यक्ष नरेश महाजन की तरफ से हम इस तरह की विसंगतियां दूर करने के लिए निवेदन करते हैं कि असमानता नही समानता का अधिकार दीजिये ।