वेटरीनरी कालेज में खुली पशु पालकों के लिए दुकान, कुलपति प्रो एच.के.चौधरी ने पशुपालकों के लिए आरंभ की सेवाएं

0

वेटरीनरी कालेज में खुली पशु पालकों के लिए दुकान,
कुलपति प्रो एच.के.चौधरी ने पशुपालकों के लिए आरंभ की सेवाएं

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

पालमपुर । चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में वीरवार को कुलपति प्रो एच के चौधरी ने डा. जी सी नेगी पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय में पशु पालकों के लिए दवाइयों की दुकान का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि संस्थान में दूरदराज से आने वाले पशु पालकों को दवाईयों को लेने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यहां पर पशुपालकों को पीजीआई स्तर की सुविधा मिल रहीं है। विशेषज्ञ 24 घंटे पशु पालकों को अपनी सेवाऐं प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित भी कर रहे है।
कुलपति चौधरी ने कहा कि दूरदराज से आने वाले पशु पालकों की परेशानियों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दवाइयों की दुकान को महाविद्यालय परिसर में खुलवाया है। आपात स्थितियों में जहाँ उन्हें मदद मिलेगी वहीं उनका बहुमूल्य समय भी बचेगा। उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में है कि पशुओं के साथ आने वाले किसानों को रात्रि में ठहरने के लिए भी दिक्कत आती है, जल्द ही इसके समाधान के लिए भी प्रयास किया जाएगा।
पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन डाक्टर मनदीप शर्मा ने कुलपति का स्वागत करते हुए और उन्हें विस्तार से जानकारी दी कि दवाइयों की दुकान में पशुओं से संबंधित अन्य उत्पादों को भी रखा गया है।
अनुसंधान निदेशक डाक्टर एस.पी.दीक्षित , प्रसार शिक्षा निदेशक डाक्टर वी.के. शर्मा, संपदा अधिकारी विकास सूद, दुकान संचालक प्रीति परमार समेत विवि के संविधिक अधिकारी, विशेषज्ञों और विद्यार्थी भी इस दौरान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.