बैठेंगे आमरण अनशन पर चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के करुणामूलक आश्रित परिवार यदि अधिसूचना की तर्ज पर नियुक्तियां नहीं दी गई तो …
*अधिसूचना की तर्ज पर नियुक्तियां नहीं दी गई तो बैठेंगे (आमरण अनशन) पर चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के करुणामूलक आश्रित परिवार*
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के करुणामूलक आश्रितों का कहना है कि सरकार द्वारा जारी 24 जनवरी 2022 की अधिसूचना की तर्ज पर नौकरियां नहीं दी गई तो यह समस्त परिवार पालमपुर यूनिवर्सिटी गेट के प्रांगण में अमरण अनशन पर बैठ जाएंगे !
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अधिकारियों द्वारा की गई गलतियों का खामियाजा यह आश्रित परिवार भुगत रहे हैं ! 22 सालों से इन्होंने एक भी आश्रित को नौकरी मुहैया नहीं करवाई ! और अब जाकर 4 जून 2022 को इन्होंने करुणामूलक आश्रितों की फाइलों की स्क्रीनिंग के लिए डॉक्यूमेंट नए सिरे से मांगे हैं ! क्यों इन अधिकारियों ने सरकार की 24 जनवरी की अधिसूचना जोकि सरकार बनाई गई पॉलिसी के अंतर्गत आते हैं उन्हें वन टाइम सेटेलमेंट दी थी इसकी तर्ज पे क्यों कार्य नहीं हुआ ! क्यों यह प्रदेश के मुखिया की गई अधिसूचना को मानने से इनकार कर रहे हैं !
क्या इस कृषि विश्वविद्यालय की एक एंप्लॉय के परिवार के लिए कोई सहानुभूति ब दयाभाव नहीं है ! क्यों इस कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारी 22 सालों से आश्रितों को यूनिवर्सिटी चक्कर लगवाए जा रही है
2013 में उन्होंने चाचा भतीजाबाद करके अपने चहितो को चोर दरवाजे से नौकरियां दी !
*करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि* करुणामूलक आश्रितों के फाइलों की स्क्रीनिंग ( *छटनी* ) तथ्यों के आधार पर की जाए ! इस बार भी इन्होंने अपने चहितो को अगर लिस्ट में रखने की कोशिश की तो अब यह आश्रित चुप नहीं बैठेंगे अन्य विभागों की तरह यूनिवर्सिटी के अधिकारी आवेदक व उसकी माता ब भाई से *इनकम सर्टिफिकेट*माता के नाम से (अनइंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट , परिवार के हर सदस्य से) ,लीगल हायर सर्टिफिकेट व *परिवार नकल सर्टिफिकेट, नए सिरे से लिया जाए* ! ताकि स्क्रीनिंग तथ्यों के आधार पर की जाए ! अगर इसमें कोई गलत पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए !
अगर स्क्रीनिंग तथ्यों के आधार पर नहीं की गई तो यह समस्त आश्रित यूनिवर्सिटी के चांसलर *राज्यपाल* विश्वनाथ अलेकर से मिलेंगे ! *2013 मैं अपने चहेतों को नौकरी देने का मुद्दा भी उनके समक्ष रखेंगे !*
इसके पश्चात आश्रित पालमपुर मैं रोष रैली निकालेंगे और अमरण अनशन की ओर रुख करेंगे ! इसकी सारी जवाबदेही कृषि यूनिवर्सिटी पालमपुर के *अधिकारियों ब वाइस चांसलर की होगी !*
यह आश्रित अपना दुखड़ा लेकर हर किसी मंत्री विधायक ब प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मिले लेकिन आश्वासन के अलावा इन्हें आज तक कुछ नहीं मिला अब उन्होंने साफ चेतावनी दे दी है कि अगर समय रहते हम आश्रितों के लिए चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अधिकारियों ने 24 जनवरी की तर्ज Class -D मैं नौकरियां प्रदान नहीं की तो यह परिवारों सहित अमरण अनशन पर बैठ जाएंगे ! इसकी सारी सारी जवाबदेही यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ब वाइस चांसलर की होगी !
*मुख्य मांगे :-*
1) चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में लंबित पड़े करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों मे class -D के केसों को जो 7/03/2019 की पॉलिसी मे आ रहे हैं उनको One Time Settlement के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं |
(2)जो आश्रित 07/03/ 2019 की की पॉलिसी में आते हैं उनकी सूची बनाई जाए और जल्द से जल्द क्लास- D मैं नियुक्तियां दी जाएं