कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के 17 विभागों को मिले विभागाध्यक्ष
कुलपति प्रोफेसर एचके चौधरी का विभागों मे कार्य कुशलता बढ़ाने का जबरदस्त प्रयास
पालमपुर: बी के सूद:-सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के 17 विभागों में नए अध्यक्षों की तैनाती की गई है। बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट से हरी झंडी मिलते ही अधिकतर ने पदभार संभाला लिया है। कृषि विश्वविद्यालय के तहत तीन महाविद्यालयों के 17 विभागों में नए अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया में चयन समिति की सिफारिश व 18 मई को बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की वर्चुअल बैठक में चर्चा के बाद विभागाध्यायक्षों के नामों में अंतिम मोहर लग सकी। इस संदर्भ में प्रोफेसर एचके एचके चौधरी के अथक प्रयास रंग लाए
रजिस्ट्रार पंकज शर्मा ने 17 नए विभागाध्यक्षों की सूची जारी करते बताया कि 17 नए विभागाध्यक्षों में 12 कृषि महाविद्यालय, चार – वेटरिनरी काॅलेज और एक बेसिक साइंस कालेज के विभागाध्यक्ष शामिल हैं।
प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पंकज शर्मा ने कहा कि बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट से मंजूरी के बाद कुलपति ने विभागाध्यक्षों की नियुक्ति की है । ये नियुक्तियां पदभार ग्रहण करने से लेकर तीन वर्ष की अवधि या फिर सेवानिवृति का समय, जो भी पहले आएगा, तक जारी रहेंगी। विभागाध्यक्ष ओं की नियुक्ति से इन सभी विभागों में कार्य क्षमता में गति मिलेगी तथा विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी शीघ्र हो सकेगी।
नई नियुक्तियों के अनुसार विभिन्न विभागों में निम्नलिखित प्राध्यापक की नियुक्ति इस प्रकार से की गई है
कृषि महाविद्यालय में प्रधान वैज्ञानिक डा. वीरेंद्र कुमार को एग्रीकल्चरल इकॉनोमिक्स , एक्सटेंशन एजुकेशन एंड रूरल सोशियोलॉजी विभाग , प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. वीके सूद को जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग , प्रो. डाॅ. डीके बन्याल को प्लांट पैथोलोजी, प्रो. डाॅ . आरके कपिला को सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, डाॅ. देशराज चौधरी को वेजिटेबल साइंस एंड फ्लोरिकल्चर , डॉ. सुरेश कुमार उपाध्याय को हार्टिकल्चर एंड एग्रोफोरेस्ट्री, डाॅक्टर जयदेव को टी हसबेंडरी एंड टेक्नोलॉजी , प्रिंसीपल एग्रोनॉमिस्ट डाॅक्टर नवीन कुमार को एग्रोनॉमी , प्रिंसीपल साइंटिस्ट डॉक्टर रविंद्र सिंह चंदेल को एंटोमोलॉजी, प्रो . डा . कमल देव शर्मा को एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी , प्रिंसीपल साइंटिस्ट डा . जनार्द्धन सिंह को ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर एंड नेचुरल फार्मिग और प्रिंसीपल साइंटिस्ट डॉक्टर नरेंद्र कुमार सांख्यान को सॉयल साइंस विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
वेटरिनरी कॉलेज में डॉक्टर गीतांजलि सिंह को वेटरिनरी फिजियोलॉजी एंड बायोकेमिस्ट्री , डॉक्टर सोम प्रकाश त्यागी को वेटरिनरी सर्जरी एंड रेडियोलॉजी, डॉक्टर राजेश चाहोता को वेटरिनरी माइक्रोबायोलॉजी तथा प्रो . आरके असरानी को वेटरिनरी पैथोलॉजी का अध्यक्ष बनाया गया है । डॉक्टर राम कुमार उपाध्याय बेसिक साइंस कालेज के बायोलॉजी एंड एन्वायरमेंटल साइंसेज विभाग के अध्यक्ष होंगे।