कृषि विश्वविद्यालय के सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति के पथ पर अग्रसर

नगर निगम के दायरे में आने से यूनिवर्सिटी का कायाकल्प होने की उम्मीद

0
BK Sood chief editor and Rajesh Suryavanshi editor-in-chief

 

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय मे सौंदर्य करण  का कार्य प्रगति के पथ पर है। जब से प्रोफेसर हरेंद्र कुमार चौधरी ने कमान संभाली है तब से विश्वविद्यालय मे कुछ जगहों पर कायाकल्प का असर दिखने लगा है ।
प्रशासनिक भवन में भी काफी कार्य किया गया है । अब प्रशासनिक भवन ऐसे लगता है जैसे हम किसी बड़े ऑफिस में प्रवेश कर रहे हों।
इसके साथ ही खाली पड़ी जगह का भी जहां पहले केवल झाड़ियों और जंगल का राज था तथा आवारा पशु और कुत्ते अकसर वहां पर अपना आशियाना बनाए बैठे रहते थे ,का भी अब स्वरूप बदला जा रहा है। जिसके लिए कृषि विश्वविद्यालय की  नई प्रशासनिक टीम बधाई के पात्र है।
अभी हाल ही में नगर परिषद पालमपुर का विस्तारीकरण करके उसे नगर निगम का दर्जा दिया गया है जिसमें विश्वविद्यालय का पूरा संभाग इस नगर निगम के दायरे में आ गया है।
अब विश्वविद्यालय के बाहरी क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट शायद नगर निगम के द्वारा संचालित की जाएगी ,और खुशी की बात यह है कि विश्वविद्यालय का बह्यीय क्षेत्र काफी बड़ा है, जिस पर स्ट्रीट लाइट का होना अति अनिवार्य है ।
उम्मीद है कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जोकि नगर निगम पालमपुर के कमिश्नर भी है कृषि विश्वविद्यालय को प्राथमिकता देते हुए राजपुर से चड़ियार रोड तक और पालमपुर से वेटरनरी कॉलेज तक की सड़कों की  स्ट्रीट लाइट  जगमगा उठेंगी। जिससे यूनिवर्सिटी के सौंदर्य में काफी वृद्धि होगी।
साथ ही इंडिया रिपोर्टर टुडे का यह भी सुझाव है की कि जिस तरह पालमपुर में सुभाष चौक पर
” I love perstine Palampur “

का  बहुत बड़ा लोगो logo सेल्फी प्वाइंट “बनाया गया है उसी तरह से विश्वविद्यालय में भी ऐसा कोई स्थान चिन्हित करके वहां पर विश्वविद्यालय की तरफ से कोई लोगो लगाया जाएगा जिसमें यह लिखा हो
I proud of my prestigious University
या कुछ अन्य जो अधिकारी उचित समझेें।

इससे ना केवल यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी बल्कि यहां पर पड़ने वाले हॉस्टलर स्टूडेंट्स के लिए भी यह एक अच्छा पॉइंट बन जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.