कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर प्रशासन द्वारा दिलमुल रवैया अपनाने की कड़े शब्दों में निंदा
चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी समिति की आपात बैठक 3 जुलाई 2024 को सम्पन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा वेतन अदायगी न करने पर विचार विमर्श हुआ ।
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर प्रशासन द्वारा ढिलमुल रवैया अपनाने के कारण इस मास कर्मचारियों को वेतन की अदायगी नहीं हो पाई है।
सरकार की नीति के अनुसार विश्वविद्यालय को हर मास ग्रांट प्रदान की जा रही है। इससे पहले ग्रांट वैमासिक आधार पर प्रदान की जाती थी। जो ग्रांट हर मास दी जाती है वह भी पूरी नही दी जा रही है। इस कारण हर मास विश्वविद्यालय की देनदारियों बढ़ती जा रही है। इस मास वित नियन्त्रक द्वारा अपने कार्यालय से किसी भी अधिकारी को न तो ग्रांट लेने के लिए भेजा न ही वित नियन्त्रक स्वंय वित विभाग में गए। परिणामस्वरूप ग्रांट की फाईल समयानुसार व कृषि सचिव व कृषि मन्त्री को प्रस्तुत नहीं हो पाई। आज तक ग्रांट की फाईल कृषि मन्त्री से अनुमोदित नहीं हुई है। 1 जुलाई को वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
कर्मचारी संघ विश्वविद्यालय प्रशासन से बेहद दुखी है व मांग करता है कि कर्मचारियों को वेतन अतिशीघ्र दिया जाए व यह भी सुनिश्चत किया जाये कि भविष्य में ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए।
इस स्थिति पर व अन्य मांगों पर विचार विमर्श करने के लिए गैर शिक्षक कर्मचारी संघ की आम बैठक 4 जुलाई 2024 को बुलाई गई है।