एचआरटीसी बैजनाथ के एक साथ 140 कर्मियों को जोगिंदर नगर शिफ्ट करने का विरोध
बैजनाथ : जॉनी खान
एक तरफ जहां प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बैजनाथ के स्थानीय विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने बैजनाथ की जनता से यह वायदा किया था की 1974 से बैजनाथ में बने इस एचआरटीसी डिपो को और एक नए व भव्य बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए बैजनाथ में स्थान भी चयनित कर लिया गया है लेकिन एकाएक बैजनाथ के एचआरटीसी डिपो से 140 कर्मियों को जोगिंदर नगर में नए बने डिपो में भेज देने से ना केवल कांग्रेसियों में बल्कि स्थानीय लोगों व भाजपा के भी समर्थकों को यह रास नहीं आ रहा है
आपको यह बताते चलें की 1974 में बैजनाथ के इस डिपो को पूर्व में रहे मंत्री व डिप्टी सीएम स्वर्गीय पंडित श्री संतराम ने इसकी आधारशिला रखी थी तब से यह डिपो अपनी सेवाएं दे रहा है आपको यह भी बताते चलें की ना केवल एक साथ बैजनाथ के डिपो से 140 कर्मियों का तबादला कर दिया गया है तो वही 40 बड़े और छोटे रूट भी जोगिंदर नगर डिपो में शामिल कर दिए गए हैं बैजनाथ निगम से चलने वाली हरिद्वार ,गुड़गांव, दिल्ली ,लुधियाना आदि कई ऐसे ही लॉन्ग रूट की बसे जो बैजनाथ डिपो से चलती थी अब वह जोगिंदर नगर से चलेगी जिससे स्थानीय लोगों को आने वाले दिनों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
1,,,तो वही बैजनाथ कांग्रेस के पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहां की एचआरटीसी के इस डिपो को प्रदेश की भाजपा सरकार बंद करने की तैयारी कर रही है उन्होंने कहा कि बैजनाथ भाजपा का विधायक एक तरफ बस अड्डे के निर्माण की बात करते रहते हैं और दूसरी तरफ लंबे समय से आ रहे हैं हम निगम के डिपो को बंद करने की साजिश रच रहे हैं
वैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव रमेश चड्डा ने कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में इस डिपो को जोगिंदर नगर शिफ्ट नहीं होने देगी इसके लिए आंदोलन का रास्ता भी इस तैयार करेगी उन्होंने कहा कि जोगिंदर नगर में यदि भर्ती करनी ही थी तो हिमाचल में कई ऐसे डिपो हैं जहां से अलग-अलग स्थानों से भर्ती हो सकती थी लेकिन एक साथ ही अकेले बैजनाथ से 140 कर्मियों को जोगिंदर नगर ले जाना स्थानीय विधायक की नाकामी दर्शाता है
वही भाजपा के समर्थक व बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के पार्षद अमित कपूर ने भी स्थानीय विधायक से वह प्रदेश सरकार से अपनी नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने कहा कि वह भी भाजपा से ही संबंधित है लेकिन एचआरटीसी बैजनाथ से एक साथ इतने कर्मचारियों का व बस रूट का जोगिंदर नगर भेज देना निंदनीय है उन्होंने कहा की जहां विधायक बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन धरातल में वह बैजनाथ में कितना विकास करवा रहे हैं यह सब नजर आने लगा है
इस बाबत बैजनाथ के आर एम नितिन शर्मा से भी बात की गई लेकिन उनका कहना था कि यह सब हेड ऑफिस से हुआ है इसमें वह कुछ नहीं कह सकते
इस बाबत बैजनाथ भाजपा के स्थानीय विधायक मुल्ख राज प्रेमी से भी मिलकर जानकारी लेना चाहा लेकिन उन्होंने अपनी व्यवस्ता जाहिर की इतना ही नहीं जब फोन पर भी बात करना चाहि तब भी वह बात को कतराते नजर आए और बाद में बात करने को कह कर फोन कट कर दिया
अब सवाल यह उठता है कि बैजनाथ डिपो से एक साथ ही सैकड़ों कर्मचारियों का तबादला और 40 बस के छोटे बड़े रूट दूसरे डिपो में भेज दिए गए उसके पश्चात भी भाजपा के स्थानीय विधायक मुल्ख राज प्रेमी जानकारी देने से क्यों हिचकचा रहे हैं ???