हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

0

**https://sites.google.com/view/health-fitness-magic/home

आर्थिक तंगी से जूझ रही प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खु सरकार को बने अभी मात्र 5 माह ही हुए हैं कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हिमाचल प्रदेश चालक-परिचालक यूनियन ने 7 मई से हिमाचल प्रदेश में अपनी मांगों को पूरा न होने की स्थिति में रात्रि बस सेवा ठप करने की चेतावनी दी है।


यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि चालकों-परिचालकों को पिछले 41 महीनों से ओवर-टाइम, नाइट भत्ता नहीं मिला है। जोकि 65 करोड़ के लगभग लंबित हो गया है। इसी तरह DA और संशोधित वेतनमान का एरियर भी लंबे वक्त से कर्मचारियों को नहीं मिला है, जिससे अरबों की देनदारियां लंबित हो गई है। ऐसे में 6 मई तक यदि निगम प्रबंधन ने यूनियन को वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो 7 मई से रात्रि बस सेवाएं बंद कर दी जाएगी।

केवल एडवांस लेकर ही चालक एवं परिचालक रूट पर चलेंगे, अन्यथा बस सेवाएं बंद कर दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। निगम घाटे का रोना बंद करें क्योंकि घाटा कर्मचारियों की वजह से है। अगर कर्मचारियों की वजह से घाटा है तो निगम चालक व परिचालक के हिसाब से रूट पर बसें चलाएं। एक साल के भीतर निगम को मुनाफे में लाया जाएगा।
हालांकि वर्तमान स्थिति के लिए सुक्खु सरकार ही ज़िम्मेदार नहीं आई क्योंकि यह देनदारी पूर्व भाजपा सरकार के समय से चली आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.