10 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक पालमपुर में 6 दिवसीय भूख हड़ताल का एलान

0

पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश /अखिल भारतीय पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा राष्ट्रीय /न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ  ने 10 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक पालमपुर में 6 दिवसीय भूख हड़ताल का एलान कर दिया है ।

राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा मल्लू ने यह जानकारी प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से सार्वजनिक करते हुए कहा कि राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा 10 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे और मांग की जाएगी कि विधायकों व सांसदों की तर्ज पर सभी एनपीएस कर्मियों को पुरानी पेंशन दी जाए ।

राज्य प्रवक्ता ने कहा कि 31 मार्च तक हम काले विल्ले लगाकर एनपीएस का विरोध दर्ज करवा रहे हैं ।

31 मार्च तक अगर एनपीएस रिटायर कर्मियों की सुध नही ली तो 10 अप्रैल से भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी जिसका एलान पहले से ही एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल में पालमपुर से मोर्चा कर चुका था ।

31 मार्च तक का समय एक अल्टीमेटम है कि एनपीएस प्रथा को बंद किया जाए । राज्य प्रवक्ता ने कहा कि सभी एनपीएस कर्मी मोर्चा की भूख हड़ताल का हिस्सा बने व राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा का सहयोग करने हेतु उनके साथ कर्मिक भूख हड़ताल करें ।

जम्मू कश्मीर राज्य से शिक्षक संघ अध्यक्ष भूपिंदर सिंह, उत्तर प्रदेश से यू टेक संघ अध्यक्ष प्रदीप सरल व मध्यप्रदेश से सतेंदर तिवारी जी जो कि न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ के राज्य अध्यक्ष हैं उन्होंने मोर्चा की पेंशन के लिए रखी जा रही भूख हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि वे मोर्चा की भूख हड़ताल में साथ हैं ।

मोर्चा हिमाचल प्रदेश के सभी संगठनों व सभी एनपीएस कर्मियों व साथ ही एनपीएसईए संघ से विशेष आवाहन करता है कि अपने पेंशन हक के लिए जरूर भूख हड़ताल में अपना सहयोग करें व एनपीएस कर्मियों को जागरूक करें ताकि इन 6 दिनों में पूरे प्रदेश के 1 लाख कर्मचारी शामिल हो सकें और शांति पूर्ण तरीके से भूख हड़ताल

Leave A Reply

Your email address will not be published.