आई0ई0ए0 द्वारा आयोजित कु़रूक्षेत्र विष्वविद्यालय में तीन दिवसीय कान्फ्रैंस में डाॅ0 प्रदीप कुमार की 51वीं पुस्तक का विमोचन

0

आई0ई0ए0 द्वारा आयोजित कु़रूक्षेत्र विष्वविद्यालय में तीन दिवसीय कान्फ्रैंस में डाॅ0 प्रदीप कुमार की 51वीं पुस्तक का विमोचन

RAJESH SURYAVANSHI, Editor-in-Chief, HR Media Group, Founder Chairman Mission Against Corruption Society, H.P. Mob 9418130904
HIMACHAL OPTICALS, Rotary Eye Hospital, Maranda

डाॅ0 प्रदीप कुमार जो वर्तमान में एन0आई0आई0एल0एम0 युनिर्वसिटी कैथल में बतौर प्रोफेसर अर्थषास्त्र के पद पर कार्यरत है, ने इंडियन इक्नाॅमिक एसोसिएषन द्वारा आयोजित 107वीं कन्फैंस में कु़रूक्षेत्र विष्वविद्यालय कुरूक्षेत्र में भाग लिया। इस अवसर पर डाॅ0 प्रदीप कुमार ने पुस्तक लेखन में अद्र्वशतक पार करते हुये 51वीं पुस्तक ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्थाः कुछ मुख्य मुद्दे’’ का

विमोचन मुख्य अतिथि कु़रूक्षेत्र विष्वविद्यालय के वाईस चांसलर प्रो0 सोमनाथ, अटल बिहारी विष्वविद्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के विषिष्ट अतिथि वाईस चांलसर प्रो0 ए0डी0एन0 वाजपेई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विष्वविद्यालय रांची के वाईस चांसलर तथा आई0ई0ए0 के अध्यक्ष प्रो0 तपन शांडिल्य, सचिव प्रो0 रविन्द्र ब्रह्रमे, राष्ट्रीय कनवीनर डाॅ0 अंग्रेज सिंह, उपाध्यक्ष डाॅ0 देवेन्द्र अवस्थी, कान्फ्रैंस संयोजक प्रो0 अषोक चैहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर चीफ कनवीनर डाॅ0 अनिल ठाकुर, मेरठ युनिर्वसिटी के प्रो0 दिनेष कुमार, कु़रूक्षेत्र विष्वविद्यालय के प्रो0 संजीव वंसल, डाॅ0 अर्चना, डाॅ0 किरण, डाॅ0 मनोज, डी0ए0वी0 काॅलेज पेहवा से डाॅ0 अनुज तथा आर0के0एस0डी0 काॅलेज कैथल से डाॅ0 सूरज, डाॅ0 रितु तथा डाॅ0 मीनू भी उपस्थित रहे। तत्पष्चात डाॅ0 प्रदीप कुमार ने अपने शोध पत्र में बताया कि एम0एस0एम0ई0 का सकल घरेलु उत्पाद में विषेष योगदान है। यदि कुछ समस्याओं को दूर कर दिया जाये तो माईक्रो समाल एवं मिडियम इंटरप्राजिज उच्च आर्थिक विकास दर को प्राप्त करने में योगदान देते हुये सन् 2047 तक विकसित भारत के सपने को भी साकार करने में अहम भूमिका निभा सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.