OEEE ट्रेनिंग में बैच नंबर 2 का दूसरा दिन, ग्रुप नंबर एक द्वारा प्रार्थना…

0

Palampur :

SANSAR SHARMA

OEEE ट्रेनिंग में बैच नंबर 2 का दूसरा दिन, ग्रुप नंबर एक द्वारा प्रार्थना…

है मालिक तेरे बंदे हम ,ग्रुप नंबर दो की चार्ट द्वारा प्रस्तुति ,ग्रुप नंबर तीन द्वारा पहले दिन की कार्यवाही बारे चर्चा,Dr . अरुण राणा जी द्वारा आज की ट्रेनिंग की शुरुआत की गई आज का टॉपिक नाक,कान, गला बारे जानकारी देते हुए बताया गया कि मानव शरीर की पांच ज्ञानेंद्रियों हैं त्वचा, आंख, नाक, कान, जीभ हमें कानों की जरूरत क्यों है, कान की सरचना बारे विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके बाद कॉमन कान ,नाक गले की समस्याओं बारे चर्चा करते हुए बताया कि लोगों को सलाह दें कि अगर किसी का कान बहता है तो अपनी मर्जी से कान ,नाक में कुछ न डालें नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर दिखाएं ब जो दवाई लिखी है बही डालें,कान नाक,में कभी भी उंगली या अन्य नुकीली चीज न डालें,कान के रिसाव को टीशू पेपर से या रुई की बाती से साफ करें इसके बाद गले की देखभाल बारे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने बताया गया कि अगर किसी बच्चे या बड़े को गले में कुछ फंस जाएं तो उसे कैसे निकालना है हेम लीच कौशल बारे जानकारी दी गई ब प्रेक्टिकल भी करवाया गया। फिर आशा को कल के ग्रुप बाइस काम दिए गए ब स्वास्थ गीत सिखाया गया इसके बाद Dr . सुनील त्यागी जी ने आशा से अपने बारी बारी से ईएनटी बारे प्रश्न पूछने को कहा गया बारी बारी सबने प्रश्न पूछे ब Dr. त्यागी जी ने भी बड़े अच्छे तरीके से प्रश्नों के उत्तर दिए अगले दिन का ग्रुप का काम भी आशा को ग्रुप बाइस करवाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.