अगर मैं भारत का प्रधानमंत्री होता ?

मंदिरों में छुपाकर रखा हुआ 50 लाख करोड़ गुप्तधन राष्ट्र को समर्पित कर देता

0

अगर मैं भारत का प्रधानमंत्री होता ?

1) सभी प्राइवेट अस्पतालों और स्कूल यूनिवर्सिटी का राष्ट्रीयकरण करता. स्वास्थ्य सेवा एवं शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती। हर गांव में एसी क्लास रूम वाला 12 वी तक इंग्लिश व हिंदी मीडियम स्कूल बनाता जो सबके लिए फ्री होती।

2) बैंकों का कर्ज नही लौटाने वाले उद्योगपतियों की संपत्ति का राष्ट्रीयकरण कर देता।

3) पूंजीपतियों द्वारा कब्जा की गई अवैध जमीनों राष्ट्रीयकरण कर देता।

4) जाति जनगणना करा कर, जनसंख्या के हिसाब से सरकारी व निजी संस्थाओं में आरक्षण बांट देता.
OBC- 50%, SC-ST- 35%, GEN 10%.
MIN को 5%

5) मंदिरों में छुपाकर रखा हुआ 50 लाख करोड़ गुप्तधन राष्ट्र को समर्पित कर देता। सभी धार्मिक स्थल जो सार्वजनिक स्थानों बने हुए है। सबका राष्ट्रीयकरण कर देता।

6) हर जिले में एक AIMS बनाता.

7) हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट का जज बनने लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराता। और कोलेजियम सिस्टम खत्म कर देता।

8) कृषि को प्राथमिकता देता।

9) सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक या जाति पहचान जाहिर करने पर प्रतिबंध लगा देता, नियम तोड़ने पर कठोर सजा का प्रावधान करता।

10) इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, ट्रेडिशनल व वोकल मीडिया द्वारा धारावाहिक व फिल्मों द्वारा फैलाये जाने वाले अंधविश्वास, पाखण्ड पर व नशे के विज्ञापनों पर हमेशा के लिए बेन लगा देता।

11) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद, सरपंच सभी के लिए दो कार्यकाल का नियम बनाता, तीसरी बार निर्वाचित होने का अधिकार खत्म कर देता.

12) और जनता जनार्दन जो चाहे ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.