पालमपुर और आसपास के ठेके सील, अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए विभाग पूरी तरह से मुस्तैद : संयुक्त आयुक्त राज्य कर एंव आबकारी

0
YAMAN SHARMA, Mob: 85804 54789

आज एक गुप्त सूचना मिलने पर संयुक्त आयुक्त राज्य कर एंव आबकारी, उतरी प्रवर्तन क्षेत्र, पालमपुर द्वारा श्री किशोर चंद, सहायक आयुक्त की अध्यक्षता में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें राज्य कर व आबकारी अधिकारी श्री प्रेम कुमार, दिनेश कुमार व राजेश कुमार मानक मुख्य आरक्षी विवेक रांगडा व शशी पाल तथा चरण दास सदस्य के रूप में शामिल किये गये थे।

टीम द्वारा गांव नडली, उप-तहसील पंचरूखी, जिला कांगड़ा में औचक निरीक्षण के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जंगल क्षेत्र में नाले से भारी मात्रा में शराब की बोतलों में लगाए जाने वाले ढक्कन बरामद हुए।

ढक्कन की बरामदगी के उपरांत उन्हें थाना प्रभारी, पंचरूखी के सुपूर्द कर दिया गया। अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्यवाही जारी रहेगी।

संयुक्त आयुक्त राज्य कर एंव आबकारी, उतरी प्रवर्तन क्षेत्र, पालमपुर दूरभाष- 01894-235246

Leave A Reply

Your email address will not be published.