पंचायत चुनाव लड़ने के लिए ज़रूरी प्रमाणपत्र एवं योग्यताएं (Read Complete Guidelines pls.)
सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा न हो, कोई एफ़आईआर भी न हो
पंचायत चुनाव लड़ने के लिए ज़रूरी प्रमाणपत्र एवं योग्यताएं (Read Complete Guidelines pls.)
INDIA REPORTER TODAY.com
PALAMPUR : B.K. SOOD, Executive Editor
- पंचायत चुनाव लड़ने के लिए ज़रूरी प्रमाणपत्र एवं योग्यताएं:-
- सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा न हो,
- कोई एफ़आईआर भी न हो
- 1. आधार कार्ड
2. वोटर आईडी कार्ड
3. बच्चों की जानकारी वाला शपथ पत्र (नहीं चाहिए) दो से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवार चुनाव लड़ने के योग्य हैं।
4. पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र (थाने से या आनलाईन)
5. मूल निवास पत्र (आनलाईन)
6. सम्पत्ति का घोषणा पत्र जिसमें चल व अचल सम्पत्ति का विवरण हो (तहसील से)
7. जाति प्रमाण पत्र (आॅनलाईन)
8. जमानत राशि
9. शौचालय सम्बन्धित प्रमाण पत्र (तहसील से)
10. शैक्षणिक योग्यता (आवश्यक नहीं)
सभी अभी से अपने डाक्युमेंट तैयार कर लेंगे ताकि चुनाव के समय कोई कमी न रह जाए, पर्चा कैंसिल न हो पाये, इसलिए अभी से सारी तैयारियां करके चलें। - सभी अभी से अपने डाक्युमेंट तैयार कर लेंगे ताकि चुनाव के समय कोई कमी न रह जाए, पर्चा कैंसिल न हो पाये, इसलिए अभी से सारी तैयारियां करके चलें।
-
-
GO THROUGH COMPLETE LEGAL GUIDELINES
-
CHAPTER-VIII
-
RAJESH SURYAVANSHI
-
EDITOR-In-CHIEF