ज़रूरी सूचना

0
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

ज़रूरी सूचना

भारतीय भौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा दिनांक 17 और 18 अक्टूबर को ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला बैजनाथ पालमपुर और शाहपुर के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फवारी और बारिश की जताई जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए नागरिको तथा पर्यटकों को सूचित किया जाता है कि वह अधिक ऊंचाई व निम्न तापमान वाले इलाकों में अनावश्यक यात्रा करने से बचें, एवं अपने घरो में तथा सुरक्षित स्थानों पर रहे और किसी प्रकार का जोखिम ना उठाए।

सभी संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान, सरकारी एंव गैर सरकारी संगठनों से अनुरोध है कि इस देशको अधिक अधिक लोगों तक पहुंचाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से जसके अतः इस सूचना को ध्यान रखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाए रखे अत्यंत जरूरी होने पर ही उपरोक्त क्षेत्रों में यात्रा करे किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नवर 7650991077 01892229050 229061229052,209053 एच 1077 टोल फ्री पर सूचित करें।

जारीकर्ता उपायुक्त कांगडा द्वारा जनहित में जारी

किसी भी आपातकाल की स्थिति में

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला कांगड़ा को इन नबरो पर सूचित करें। 150229051,229052,209053 Toll Free 1077

Leave A Reply

Your email address will not be published.