जीवनदान : पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को नैशनल असेंबली में फौरी राहत मिली

0

ISLAMABAD

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को नैशनल असेंबली में फौरी राहत मिली है. इमरान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर ने खारिज (no confidence motion rejected) कर दिया है.

इस कार्यवाही के दौरान इमरान खान नेशनल असेंबली में मौजूद नहीं थे. सदन से अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के तुरंत बाद इमरान ने देश के नाम संबोधन दिया और संसद भंग करने की सिफारिश कर दी. लेकिन इससे पहले पाकिस्तानी संसद के निचले सदन में क्या-क्या हुआ, आइए बताते हैं…..

प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग के लिए रविवार को नैशनल असेंबली की बैठक शुरू हुई.

यह बैठक लगभग 45 मिनट की देरी से शुरू हो पाई. इस बैठक में पीएम इमरान खान मौजूद नहीं थे. सदन की अध्यक्षता स्पीकर के बजाय डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने की. उन्होंने कानून मंत्री फवाद चौधरी ने चर्चा के लिए आमंत्रित किया.

सदन में शोर-शराबे और नारेबाजी के बीच फवाद चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे विदेशी साजिश करार दिया.

सदन में अमेरिका मुर्दाबाद के नारे भी लगे. चौधरी ने संविधान के कुछ आर्टिकल्स का हवाला देते हुए स्पीकर से अनुरोध किया कि ये प्रस्ताव असंवैधानिक है और इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए.

इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव अनुच्छेद 5 के विपरीत है. ऐसे में असंवैधानिक होने के नाते इसे खारिज किया जाता है. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में वोटिंग नहीं होने दी और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

अंदर जब ये कार्यवाही चल रही थी, संसद के बाहर भारी संख्या में इमरान खान के समर्थक जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे.

इस दौरान भी अमेरिका के खिलाफ भी नारेबाजी हुई. नैशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद पीएम इमरान खान ने देश के नाम संबोधन में राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश किए जाने की जानकारी दी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.