


Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP
रोटरी क्लब पालमपुर ने 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा और शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के घर जाकर उनके परिजनों को सम्मानित किया वही रोटरी भवन के सामने डीजे पर देशभक्ति के गीत बजाकर और लोगो को तिरंगा झंडे बांट कर मनाया वही इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस केक भी काटा गया।
इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष विकास वासुदेवा,सचिव नितिका जम्वाल,मनोज कुँवर,कौस्तब गोयल,डॉ जतिंदर पाल,संजीव बाघला,विजय नागपाल,संजय नागपाल,साहिल चित्रा,सुरिंदर मोहन,सुभाष जगोता व अन्य रोटरी सदस्य उपस्थित रहे।

