INDEPENDENT SCHOOL ASSOCIATION Himachal Pradesh सरकार के आदेशों की सख्ती से करेगी अनुपालना : राकेश खेर, संयुक्त सचिव

श्री राकेश खेर  ने बताया की COVID-19 के चलते मार्च 20 20 से स्कूल बंद पड़े थे तथा लगभग 1 साल में बच्चों  की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ

0

INDEPENDENT SCHOOL ASSOCIATION Himachal Pradesh सरकार के आदेशों की सख्ती से करेगी अनुपालना : राकेश खेर, संयुक्त सचिव

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : B.K. SOOD, Senior Editor

स्कूलों की एसोसिएशन द्वारा स्कूल खोलने तैयारियों पर  किया गया विचार ! हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा गठित independent School Association  की बैठक रविवार को चंबी स्तिथ होटल गोपाल में आयोजित की गईI बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गुलशन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य संरक्षक अरविंद डोगरा एवं सुखविंदर सिंह उपाध्यक्ष सुधांशु शर्मा प्रेस सचिव विशाल महाजन एवं वरिष्ठ सदस्य सन्नी महाजन उपस्थित रहे।
 बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 1 फरवरी से स्कूल खोले जाने के विषय में जारी की गई अधिसूचना के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया तथा यह निर्णय लिया गया कि सभी निजी स्कूल सरकार द्वारा जारी आदेशों का अक्षरशI पालन करेंगे तथा बच्चों की  तथा स्कूल स्टाफ की सुरक्षा के लिए  हर संभव एहतियात बरती जाएगी व प्रयास किए जाएंगे कि स्कूल में आने वाले बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा उन्हें कोविड-19 से सुरक्षा मिल सके। बच्चों के अभिभावकों  से स्वयं स्वीकृति पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।
एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री राकेश खेर  ने बताया की COVID-19 के चलते मार्च 20 20 से स्कूल बंद पड़े थे तथा लगभग 1 साल में बच्चों  की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ। हिमाचल प्रदेश सरकार ने फरवरी 2020 से स्कूल खोलने की कुछ शर्तों के साथ इजाजत दे दी है जिसके सभी निजी स्कूल पालन करेंगे तथा कोविड 19 के संरक्षण के नियमों के तहत स्कूलों का संचालन किया जाएगा। खेर ने बताया कि सभी स्कूलों अपनी जिम्मेवारी से कभी पीछे नहीं हटेंगे तथा इस महामारी के चलते नियमों का पालन करेंगे इसके लिए चाहे उन्हें कितनी ही मेहनत व मशक्कत क्यों ना करनी पड़े। जब इस अवसर पर  एसोसिएशन के अन्य अन्य पदाधिकारी महासचिव श्री वासु सोनी कोषाध्यक्ष संजय सौगुनी, रामकिशोर  मुनीष अवस्थी, गुरपाल पठानिया, मैडम कृष्णा अवस्थी, मलकीत राणा, रोशन लाल शर्मा, राजीव शर्मा, उदयसिंह, कर्नल मोहिंदर आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। संयुक्त सचिव श्री राकेश खेर ने बताया कि हम लोग बच्चों के उच्च शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.