मुख्यमंत्री के ध्यानार्थ : राज्य के चार मन्दिरों के साथ साथ आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर का भी मास्टर प्लान तैयार करवायें मुख्यमन्त्री :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ….

0

राज्य के चार मन्दिरों के साथ साथ आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर का भी मास्टर प्लान तैयार करवायें मुख्यमन्त्री :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ….

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992

भाषा एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमन्त्री महोदय ने प्रदेश के चार मन्दिरों बाबा बालक नाथ , माता चिंतपूर्णी , श्री नायना देवी व ज्वालामुखी मन्दिर परिसरों के सौन्दर्य करण के मास्टर प्लान तैयार करने का निर्णय लिया है।

इसी कड़ी में समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन ने मुख्यमन्त्री जी से माता चामुण्डा का शिखर पहाड़ी पर स्थित प्राचीन आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर का भी मास्टर प्लान तैयार करने का आग्रह किया है।

इन्साफ संस्था के अध्यक्ष ने मुख्यमन्त्री महोदय को अवगत करवाते हुए कहा है कि बतौर विधायक उन्होने तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जी से इस मन्दिर का चामुण्डा नन्दिकेश्वर मन्दिर न्यास के साथ विलय ( मर्ज ) करवाया था। उसके उपरान्त ही मन्दिर के भवन का प्राकलन , रास्ते का निर्माण , रज्जू मार्ग का सर्वे व हेलीकाप्टर सेवा शुरू हुई थी। रास्ते का काम अधर में लटक कर रह गया है जबकि मन्दिर भवन का लम्बे समय से कछुए की चाल की तरह काम चल रहा है।

पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री महोदय को यह भी अवगत करवाते हुए कहा कि इन्साफ संस्था ने ही स्थानीय पंचायत बडसर के सहयोग से वी एम जे एस वाई के अन्तर्गत 10 किलोमीटर लम्बे इस मन्दिर के पैदल रास्ते पर सोलर लाईटें लगवाई है। अव शाम ढलते ही यहाँ धोलाधार का नज़ारा वैष्णो माता मन्दिर की तरह जगमगा उठता है। पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री जी से कहा है जैसे कि उन्होंने जिला कांगड़ा को पर्यटन की राजधानी बनाने की घोषणा की है उस दृष्टि से अगर सरकार रुचि ले तो यह मन्दिर भी वैष्णो माता मन्दिर की तरह जिला कांगड़ा का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन उधोग बन सकता है। पूर्व विधायक ने कहा गत सप्ताह ही उन्होंने उपायुक्त महोदय से मिलकर उनका ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि सोलर लाईटें लगने से इस बार काफी संख्या में अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं ने भी यहाँ माथा टेका ऐसे में अव की वार मन्दिर न्यास मनि महेश एवं अमर नाथ की तरह यात्रा शुरू करने का विचार करे । इसी कर साथ पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री से भी इस मन्दिर के दर्शन करने का आग्रह किया ।
कैप्सन :- आदि हिमानी चामुण्डा के लिए हैली टैक्सी सेवा शुरू करने का फ़ाइल चित्र ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.