यशस्वी विधायक आशीष बुटेल ने समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका को बताया अत्यंत महत्वपूर्ण

0
Dr S K Sharma

Dr S K Sharma
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BMH
BMH
Amarprem
Prem, KING OF FLEX PRINTING AWARD WINNER in H.P.
Amarprem

*समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : आशीष बुटेल* 

Dilip Singh Jamwal, Bureau Chief,  9816188386

पालमपुर, 4 मार्च :- विधायक पालमपुर आशीष बुटेल ने मंगलवार को केएलबी डीएवी कन्या महाविद्यालय पालमपुर के वार्षिक पारितोषित वितरण समारोह “प्रतिबिंब” में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व  विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल विशेष रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का शुभारंभ किया।

   विधायक आशीष बुटेल ने विद्यार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी शिक्षा को साथ-साथ बहु आयामी गतिविधियों में भी सक्रिय होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए युवा पीढ़ी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना आत्मविश्वास प्रतिमा और परिश्रम दिखाया है, वह प्रशंसा के काबिल है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय समिति गरीब छात्राओं को उच्च शिक्षा में सम्मान अवसर प्रदान करने के लिए हर संभव मदद मुहैया करवा रही है, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को विशेष पहचान प्राप्त हो सके।

 उन्होंने महाविद्यालय में सेल्फी पॉइंट के निर्माण के लिए 1 लाख रूपए देने की घोषणा की और नए सत्र में नए कोर्स खोलने को प्रोत्साहित किया।

BBL BUTAIL

   इससे पहले महाविद्यालय के अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल ने कहा कि शिक्षा संस्कार है, ज्ञान है, चरित्र है तथा मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने यह भी कहा कि वास्तव में शिक्षक का आनंद सांस्कृतिक, शैक्षणिक और खेल क्षमताओं का प्रदर्शन करना है।

  विधायक आशीष ने शैक्षणिक ,सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों  में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया ।

महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ ने संस्था की तरफ से भी भिन्न-भिन्न विभागों से प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को एक -एक हजार रुपए प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।

  इससे पहले महाविद्यालय के निदेशक डॉ आर एस राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय में वर्ष पर की गई गतिविधियों का ब्यौरा भी रखा।

   इस अवसर विधायक आशीष बुटेल ने महाविद्यालय की पत्रिका कुंज वाटिका का विमोचन भी किया।

   इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी बीना बुटेल, नगर निगम महापौर गोपाल नाग, उप महापौर राजकुमार, सभी पार्षद, त्रिलोक चंद, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर, समिति के अन्य सदस्य सहित महाविद्यालय की प्राध्यापक, छात्राओं सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

HIMACHAL OPTICALS, Rotary Eye Hospital, Maranda
HIMACHAL OPTICALS

Leave A Reply

Your email address will not be published.