राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी से (बैजनाथ) मैं मिले CSK यूनिवर्सिटी पालमपुर के ( करुणामूलक आश्रित*)

0

 

*राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी से (बैजनाथ) मैं मिले CSK यूनिवर्सिटी पालमपुर के ( करुणामूलक आश्रित*)

चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के *समस्त करुणामूलक आश्रित परिवारों सहित राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी से मिले !*
*C.S.K यूनिवर्सिटी पालमपुर के अधिकारियों द्वारा हो रही अनदेखी और तानाशाही से उनको अवगत करवाया

 

*करुणामूलक संघ के मीडिया प्रभारी गगन कुमार ने राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी को बताया कि सरकार ने Class – D मे करुणामूलक आश्रितो के लिए दो बार अधिसूचना जारी की लेकिन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अधिकारियों द्वारा इन आश्रितों के लिए कोई कार्य नहीं किया गया और ना ही इन पात्र आश्रितों की फाइलो को वित्त विभाग शिमला को भेजा गया !*

*जबकि अन्य विभागों, बोर्डों,निगमों में लगभग 1800 से ज्यादा पात्र आश्रितों को सरकार की अधिसूचना पर नौकरियां भी मिल चुकी हैं !*

सीएसके यूनिवर्सिटी पालमपुर के *समस्त आश्रितों में शिवा, बन्नी, सनी, संजीव, निशांत, संतोष, कुशल , बबीन का कहना है कि कृषि यूनिवर्सिटी अधिकारी अपनी मनमानी करने पर उतारू हैं यह* यूनिवर्सिटी के अधिकारी सरकार की अधिसूचना को मानने से इंकार कर रहे हैं ! ना ही कृषि यूनिवर्सिटी पालमपुर इन आश्रितों को Class -D मे नियुक्तियां दे रही जबकि अपने चाहितो को 2012-13 मे चोर दरवाजे से नौकरियां देने में कृषि यूनिवर्सिटी पालमपुर सबसे आगे है ! *आश्रितों द्वारा 2012 -13 और 2016 में कृषि यूनिवर्सिटी पालमपुर द्वारा करुणामूलक नौकरी धांधली भी RTI द्वारा पकड़ी गई !*
*जब इसको लेकर वाइस चांसलर रजिस्ट्रार से इन समस्त आश्रितों ने बात की समस्त सीएसके यूनिवर्सिटी के अधिकारी इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं !* आश्रितों का कहना है कि ऐसे अधिकारियों पर सरकार क्यों नहीं कोई कार्यवाही करती !
*आश्रितों का कहना है कि अगर हमारी बात नहीं सुनी गई और चोर दरवाजे से दी गई अपने चाहितो को नौकरियां देने की शिकायत राज्यपाल मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति को लिखित रूप मैं करेंगे !*

आश्रितों का कहना है कि अगर क्लास-D में प्रदेश सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी हुई है तो csk यूनिवर्सिटी पालमपुर के पात्र आश्रितों को नियुक्तियां क्यों नहीं क्या प्रदेश सरकार की कृषि यूनिवर्सिटी पालमपुर में पकड़ कमजोर है ! जो अधिकारी सरकार की नोटिफिकेशन को नहीं मान रहे !
यह आश्रित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं लेकिन ना कोई मंत्री ना प्रदेश के मुख्यमंत्री और ना यूनिवर्सिटी के चांसलर( राज्यपाल ) इन गरीब परिवारों की आवाज सुन रहे ! बता दे इन आश्रितों ने ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र का मंत्री नहीं छोड़ा जहां पर सीएसके यूनिवर्सिटी पालमपुर मैं नौकरियां बहाली हेतु मांग ना उठाई हो !
लेकिन आश्वासन के अलावा इन्हें कुछ नहीं मिला csk आश्रितों ने कृषि यूनिवर्सिटी पालमपुर के अधिकारियों पर आरोप लगाया की यह अधिकारी क्लास D में नियुक्तियां ही नहीं देना चाहते हैं जबकि *क्लास-C में निरंतर नई पोस्ट क्रिएट करके भर्तियां लगातार हो रही हैं ! लेकिन क्लास-D में नियुक्तियां देने के लिए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के पास वित्तीय बजट नहीं है !*
*सरकार की अधिसूचना पर एक भी नियुक्ति नहीं हुई !*
इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार कि कृषि यूनिवर्सिटी पालमपुर के अधिकारियों पर पकड़ नहीं है और अधिकारी अपनी मनमानी बेखौफ होकर कर रहे हैं !

आश्रितों ने आप साफ चेतावनी दे दी अगर उनकी मांगे ना मानी गई तो यह समस्त आश्रित परिवारो सहित csk यूनिवर्सिटी पालमपुर के बाहर मुर्दाबाद लगाएंगे ! ब यूनिवर्सिटी गेट के बाहर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे !
*जिस पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने csk यूनिवर्सिटी पालमपुर के करुणामूलक आश्रितों को आश्वासन दिया इसके संदर्भ में जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करके कृषि यूनिवर्सिटी*पालमपुर के पात्र आश्रितों लिए वन टाइम सेटेलमेंट की बात करेंगी !*
ब सरकार द्वारा बनाई गई *पॉलिसी 07/03/2019* के अंतर्गत सभी पात्र आश्रितों को जल्द से जल्द नौकरियां देखकर राहत प्रदान की जाएगी !

*मुख्य मांगे :-*

1) चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में लंबित पड़े करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों मे class -D के केसों को जो 7/03/2019 की पॉलिसी मे आ रहे हैं उनको One Time Settlement के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं |

(2)जो आश्रित 07/03/ 2019 की की पॉलिसी में आते हैं उनकी सूची बनाई जाए और जल्द से जल्द क्लास- D मैं नियुक्तियां दी जाएं !

Leave A Reply

Your email address will not be published.