समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था द्वारा शहीदों को समर्पित कार्यक्रम में सांसद इन्दु गोस्वामी ने परिजनो को किया सम्मानित 

0

समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था द्वारा शहीदों को समर्पित कार्यक्रम में सांसद इन्दु गोस्वामी ने परिजनो को किया सम्मानित 

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992

-समाज सेवा में अग्रणी इन्साफ संस्था द्वारा पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लाहला पंचायत में आयोजित शहीदों को समर्पित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी ने 1962 व 1971की लड़ाई में शहीद हुए परिवारों के परिजनो को सम्मानित किया ।

इस मोके पर 1962 की भारत – चीन लड़ाई में शहीद हुए ग्रांम पंचायत हन्गलो से चौधरी परस राम के सुपुत्र सूबेदार मेजर अमर सिंह ने बताया कि जव उनके पिता शहीद हुए थे तो वह ढाई महिने के थे । इसी तरह ग्रांम पंचायत लाहला के निवासी शहीद रोशन लाल चौहान के सुपुत्र इंजीनियर जगदीश चन्द चौहान ने बताया कि जव 1971 के भारत – पाकिस्तान युद्ध में उनके पिता शहीद हुए तो वह 7 वर्ष के थे। इसी तरह ग्रांम पंचायत बगोडा स्थित लटवाला के विवासी पुन्नू राम धीमान जव 1971 की भारत – पाकिस्तान के साथ लड़ाई में शहीद हुए तो वह अविवाहित थे। उनके परिजनो की अनुपस्थिति में यह सम्मान पडोसी चौधरी चुनी लाल जी ने प्राप्त किया ।

इस सुअवसर पर शहीद चौधरी परस राम के पोते अक्षय चौधरी व शहीद रोशन लाल के पोतों साहिल व राहुल चौहान ने दादा की कुर्बानी , शहादत व बलिदान को याद रखने के लिए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष प्रवीन कुमार का धन्यवाद व राष्ट्र गौरव सम्मान प्रदान करने के लिए सांसद इन्दु गोस्वामी जी का आभार प्रकट किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.