इन्दू गोस्वामी रखेगी लाहला में आधार शिला, त्रिमूर्ति शहीद स्मृति वन वाटिका (स्मारक) की 02 मार्च को

0
Dr S K Sharma
Dr. S.K. SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BMH
BMH ARLA

HEAVY DISCOUNTS

AP
AP

इन्साफ संस्था द्वारा प्रस्तावित त्रिमूर्ति शहीद स्मृति वन वाटिका (स्मारक) की 02 मार्च को इन्दू गोस्वामी लाहला में आधार शिला रखेंगी 

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992

प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ…. यह जानकारी देते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जिन वीर जवानों ने मातृ भूमि की रक्षा करते करते अपने प्राणो को न्योछावर किया है।

ऐसे महान सपूतों की कुर्बानी एवं बलिदान को हमेशा हमेशा के लिए जिन्दा रखने हेतु समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था कृत संकल्पित है। जिससे कि भावी नौजवान पीडी का मातृ भूमि के प्रेम जगे ।

इसी कड़ी में दिनांक 02 मार्च को सुबह 11 बजे माननीय राज्य सभा सांसद इन्दू गोस्वामी जी पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के अन्तर्गत बाबा अनन्त राम परिसर लाहला में त्रिमूर्ति शहीद समृति वन वाटिका ( स्मारक ) की आधारशिला रखेगी ।

  प्रवीन कुमार ने बताया कि इससे पूर्व संस्था के ही अथक प्रयासों एवं वन मण्डल पालमपुर के अभूतपूर्व सहयोग व पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी की दृढ़ता से अनुशंसा पर निवर्तमान मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर व केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मन्त्री श्री भूपेन्द्र सिंह यादव जी ने 4 करोड़ 10 लाख रुपये सौरभ वन विहार की तरह विन्द्रावन में प्रस्तावित कैप्टन विक्रम वत्तरा वन विहार के लिए स्वीकृत किये हैं जो कि वन विभाग के पास जमा पडे है।

इसी तरह इन्साफ संस्था की ही प्रस्तावना पर भारत वर्ष के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोम नाथ शर्मा जी की यादगार में उनके पैतृक गांव डाढ में वन वाटिका ( स्मारक ) के लिए 50 लाख रुपये पूर्व सांसद किशन कपूर जी ने मंजूर किये है।

प्रवीन कुमार ने बताया श्री किशन कपूर जी की इच्छा थी कि मेजर सोम नाथ वन वाटिका ( स्मारक) का शिलान्यास किसी बडे सैन्य अधिकारी से करवाया जाए । इसके उपरांत अव शीघ्र ही इसका शिलान्यास बडे सैन्य अधिकारी से करवाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.