इनरव्हील क्लब की बैठक में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों पर हुई चर्चा, इनरव्हील क्लब धर्मशाला की कार्यकारिणी गठित
इनरव्हील क्लब की बैठक में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों पर हुई चर्चा, इनरव्हील क्लब धर्मशाला की कार्यकारिणी गठित
इनरव्हील क्लब धर्मशाला की बैठक शहर के होटल के सभागार में हुई। बैठक में पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन उमा भगत का भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में रंजना सूद ने आगामी एक वर्ष के लिए अध्यक्ष का दायित्व संभालते हुए शपथ ग्रहण की।
इस मौके पर क्लब पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सम्मानित उमा भगत ने कहा कि इनरव्हील क्लब धर्मशाला द्वारा चलाए गए प्लांटेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत पौधरोपण कर सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब का लक्ष्य समाज की निरंतर सेवा करना है और हमारा क्लब इसमें सतत प्रयत्नशील रहेगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को कार्यभार भी सौंपा गया, जिसमे सत्र 2023- 2024 के लिए क्लब अध्यक्ष रंजना सूद, सेक्रेट्री मोनिका मल्होत्रा, जॉइंट सेक्रेट्री मोनिका अवस्थी, कोषाध्यक्ष मधु जैकारिया, एडिटर एनिमा गुप्ता और आईएसओ डॉ. ऋचा राणा चुनी गई हैं।
इनरव्हील क्लब धर्मशाला ने इस अवसर पर फ्रेंडशिप डे मनाया। इनरव्हील के सदस्यों ने एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधा।
इस दौरान क्लब की गतिविधियों की पुरानी यादें नए सदस्यों के साथ साझा की गईं। रंजना सूद ने कहा कि एक ओर इंसान विविध रिश्तों से घिरा हुआ है तो दूसरी और दोस्ती व मित्रता के लिए किसी के पास समय नहीं है। ऐसे रिश्ते का बंधन जो पुराना हो या नया, युवा हो या बूढ़ा, हर दोस्त का एक विशेष स्थान होता है।