समाज सेवा में समर्पित इंसाफ संस्था के टेक्नोक्रेट्स द्वारा धौलाधार पर्यटन के ऊपर बनाई गई डी पी आर पालमपुर के विकास एवं स्वरोजगार में वरदान सिद्ध होगी :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

0

समाज सेवा में समर्पित इंसाफ संस्था के टेक्नोक्रेट्स द्वारा धौलाधार पर्यटन के ऊपर बनाई गई डी पी आर पालमपुर के विकास एवं स्वरोजगार में वरदान सिद्ध होगी :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक…..

पालमपुर के बुद्धिजीवियों , विभिन्न विभागों में अपनी सराहनीय सेवाएं दे चुके आला दर्जे के अधिकारियों व समाज सेवकों के सहयोग से समाज सेवा में समर्पित बनाई गई इन्साफ संस्था सभी की योग्यता का भरपूर फायदा ले रही है ।

यह इसी का नतीजा है कि पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत बडसर के मुहाल कुण्डन में 3 करोड़ की लागत से काऊ सैन्च्यूरी का काम युद्ध स्तर पर चला हुआ है।

संस्था के सहयोग से शिखर पहाड़ी पर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ मां आदि हिमानी चामुण्डा के रास्ते पर 101’सोलर लाईटों का काम शुरू होने वाला है।

माननीय प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रीय आह्वान पर अन्य तीन संस्थाओं के साथ मिलकर 1025 मीटर लम्बी तिरंगा यात्रा का पालमपुर में इतिहास रचा ।

यह विचार आज कांगड़ा – चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री किशन कपूर जी के साथ एक विशेष मुलाकात में इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने सांझा किये ।

पूर्व विधायक ने सर्वप्रथम सांसद श्री किशन कपूर जी का अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर संस्था के प्रस्तावित प्रोजेक्ट के सौंदर्य करण के लिए सांसद निधि से 10 लाख व संस्था के ही दूसरे प्रोजेक्ट सौरव वन बिहार की तर्ज पर विक्रम बत्रा वन बिहार के लिए 1 करोड 99 लाख 8 हजार रुपये केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह यादव के माध्यम से स्वीकृत करवाने के लिए आभार जताया ।

पूर्व विधायक ने सांसद महोदय को अवगत करवाया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने भी संस्था के आग्रह पर इसी प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए 2 करोड 11लाख मंजूर कर दिये हैं।

अव कुल मिलाकर 4 करोड 10 लाख की लागत से यह प्रोजेक्ट निकट भविष्य में विक्रम बत्रा वन विहार के नाम पर एतिहासिक रमणीक स्मारक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा ।

पूर्व विधायक ने संस्था से जुडे आलादर्जे के सेवानिवृत्त अधिकारियों जिन्होने अपनी कार्य कुशलता , योग्यता और प्रदेश के पावर सैक्टर में जो इतिहास रचा है ऐसे विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त निदेशक इंजीनियर पवन कोहली , इंजीनियर अरूण गुप्ता ,इंजीनियर जी सी भट्ट द्वारा मैंहझा पुल से सौरव वन विहार तक धौलाधार टुरिजम को बढ़ावा देने के लिए ऐसी डीपीआर तैयार की है जिसमें 16. 6 मेगावाट विद्युत उत्पादन को भी आंका गया है ।

इस डी पीआर में पावर जनरेशन के अतिरिक्त झील , स्वीमिंग पूल , ट्रैकस , रेलिंग पाथ , टाय ट्रेन , नोका विहार , पक्षी बिहार मत्स्य वन्य प्राणी इत्यादि पर्यटकों को आकर्षित करने ओर वेरोजगारों को स्वरोज से जोडने वाली अनेकों गतिविधियों को शामिल किया है ।

पूर्व विधायक ने सांसद महोदय को बताया कि संस्था की प्रस्तावना ओर पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी की अनुशंसा पर अव यह डी पी आर केन्द्रीय पावर एण्ड एन आर ई मंत्री श्री अजय कुमार सिंह जी के पास आगामी उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित है ।

पूर्व विधायक ने सांसद महोदय से आग्रह किया है कि विक्रम बत्रा वन विहार की तरह इस परियोजना को भी सिरे चढाने की कृपा करें ।

Caption :- सांसद श्री किशन कपूर जी को इन्साफ संस्था के टेक्नोक्रेटस द्वारा धोलाधार टुरिजम को बढावा देने के लिए तैयार की गई प्रोजेक्ट रिपोर्ट की नकल प्रति सौंपते हुए इन्साफ के अध्यक्ष प्रवीन कुमार व सचिव धीरज ठाकुर ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.