मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया इन्साफ संस्था ने

शहीदों की प्रतिमाओं के जीर्णोद्धार व लगाने के लिए शहीद परिवारों से लिये गये पैसे को वापिस करने पर समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था ने इस तरह किया उप मण्डल अधिकारी(नागरिक) पालमपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी का आभार एवं धन्यवाद । महोदय , उपरोक्त विषय के संदर्भ में समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था ने इस विषय को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्री शान्ता कुमार जी के ध्यानार्थ उस वक्त लाया जब उन्होंने पालमपुर शहर के बीच स्थापित देश के पहले प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की प्रतिमा की बेहद खस्ता हालत को देखकर अपने खाते से एक लाख रुपये उपमंडल अधिकारी नागरिक पालमपुर को दिए और कहा कि इस प्रतिमा के संबारने में अगर यह राशि कम पड़ जाए तो वह और भी देंगे । इसी दौरान इंसाफ संस्था के प्रतिनिधियों ने भारतीय राजनीति के आदर्श एवं सैद्धांतिक पुरुष श्री शान्ता कुमार जी से रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि जिस दल के पंडित नेहरू जी नेता है उन्होंने तो कभी इस प्रतिमा की दुर्गति की ओर ध्यान नहीं दिया इस पर श्री शांता कुमार जी ने कहा कि पार्टियों की दीवारों के आगे लोकतंत्र रुपी सरकार का मंदिर बहुत ऊंचा होता है और वैसे भी पंडित जवाहरलाल नेहरु जी हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि भारतवर्ष की आजादी में उनके योगदान को किसी भी सूरत में नहीं भुलाया जा सकता । जब श्री शान्ता कुमार जी को संस्था ने यह भी अवगत करवाया कि इसी तरह पालमपुर पी डबल्यू डी रैस्ट हाउस के साथ भी कारगिल युद्ध के हीरो एवं पालमपुर के महान सपूत अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा जी की भी प्रतिमा की जर्जर हालत को देखकर उनके परम पूजनीय माता पिता जी ने भारी रोष ही प्रकट नहीं किया अपितु इस प्रतिमा के जीर्णोद्धार के लिए एक लाख रुपया उन्होंने ने भी पालमपुर प्रशासन के पास जमा करवाए है । यही नहीं चचियां पंचायत के भी बीर योद्धा संजय शर्मा छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक नक्सलवादी हमले में शहीद हो गये थे उस बक्त आपने उनके घर में जाकर संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद की याददाश्त को जिन्दा रखने के लिए स्थानीय पंचायत के आग्रह पर भरथडी श्मशान घाट को प्रस्तावित संजय घाट के नाम पर सांसद निधि से पांच लाख दिये थे । यहाँ भी चचियां स्थित लाहला चोक पर शहीद संजय शर्मा की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए उनके परिजमों ने भी उप मंडल अधिकारी के पास ₹100000 जमा करवाया है । यह सुनकर श्री शांता कुमार जी बहुत चकित ही नहीं हुए बल्कि कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा अगर वाक्य ही इन प्रतिमाओं के जीर्णोद्धार एवं लगाने के लिए शहीदों के परिवारों से पैसा लिया गया है तो यह बहुत ही शर्मसार करने वाला कृत्य है। क्योंकि शहीदों के बलिदान एवं मातृभूमि की रक्षा करते करते जिन्होंने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया ऐसे वीर सपूतों की कुर्बानी की कीमत कोई नहीं चुका सकता । इस तरह श्री शान्ता कुमार जी के हस्तक्षेप से प्रशासन ने इन शहीद परिवारों से प्रतिमाओं को लगाने के लिए जो पैसा लिया था उसे प्रशासन द्वारा वापिस करने के लिए इंसाफ संस्था माननीय मुख्यमंत्री जी का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद करती है । आदर सहित । प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ एवं पूर्व विधायक पालमपुर । उप मण्डल अधिकारी (ना ) पालमपुर के माध्यम से इन्साफ संस्था के प्रतिनिधि पत्र सोंप कर मुख्यमन्त्री का आभार एवं धन्यवाद करते हुए

0

शहीदों की प्रतिमाओं के जीर्णोद्धार व लगाने के लिए शहीद परिवारों से लिये गये पैसे को वापिस करने पर समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था ने इस तरह किया उप मण्डल अधिकारी(नागरिक) पालमपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी का आभार एवं धन्यवाद । महोदय , उपरोक्त विषय के संदर्भ में समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था ने इस विषय को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्री शान्ता कुमार जी के ध्यानार्थ उस वक्त लाया जब उन्होंने पालमपुर शहर के बीच स्थापित देश के पहले प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की प्रतिमा की बेहद खस्ता हालत को देखकर अपने खाते से एक लाख रुपये उपमंडल अधिकारी नागरिक पालमपुर को दिए और कहा कि इस प्रतिमा के संबारने में अगर यह राशि कम पड़ जाए तो वह और भी देंगे ।

इसी दौरान इंसाफ संस्था के प्रतिनिधियों ने भारतीय राजनीति के आदर्श एवं सैद्धांतिक पुरुष श्री शान्ता कुमार जी से रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि जिस दल के पंडित नेहरू जी नेता है उन्होंने तो कभी इस प्रतिमा की दुर्गति की ओर ध्यान नहीं दिया इस पर श्री शांता कुमार जी ने कहा कि पार्टियों की दीवारों के आगे लोकतंत्र रुपी सरकार का मंदिर बहुत ऊंचा होता है और वैसे भी पंडित जवाहरलाल नेहरु जी हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि भारतवर्ष की आजादी में उनके योगदान को किसी भी सूरत में नहीं भुलाया जा सकता ।

जब श्री शान्ता कुमार जी को संस्था ने यह भी अवगत करवाया कि इसी तरह पालमपुर पी डबल्यू डी रैस्ट हाउस के साथ भी कारगिल युद्ध के हीरो एवं पालमपुर के महान सपूत अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा जी की भी प्रतिमा की जर्जर हालत को देखकर उनके परम पूजनीय माता पिता जी ने भारी रोष ही प्रकट नहीं किया अपितु इस प्रतिमा के जीर्णोद्धार के लिए एक लाख रुपया उन्होंने ने भी पालमपुर प्रशासन के पास जमा करवाए है ।

यही नहीं चचियां पंचायत के भी बीर योद्धा संजय शर्मा छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक नक्सलवादी हमले में शहीद हो गये थे उस बक्त आपने उनके घर में जाकर संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद की याददाश्त को जिन्दा रखने के लिए स्थानीय पंचायत के आग्रह पर भरथडी श्मशान घाट को प्रस्तावित संजय घाट के नाम पर सांसद निधि से पांच लाख दिये थे ।

यहाँ भी चचियां स्थित लाहला चोक पर शहीद संजय शर्मा की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए उनके परिजमों ने भी उप मंडल अधिकारी के पास ₹100000 जमा करवाया है । यह सुनकर श्री शांता कुमार जी बहुत चकित ही नहीं हुए बल्कि कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा अगर वाक्य ही इन प्रतिमाओं के जीर्णोद्धार एवं लगाने के लिए शहीदों के परिवारों से पैसा लिया गया है तो यह बहुत ही शर्मसार करने वाला कृत्य है। क्योंकि शहीदों के बलिदान एवं मातृभूमि की रक्षा करते करते जिन्होंने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया ऐसे वीर सपूतों की कुर्बानी की कीमत कोई नहीं चुका सकता ।

इस तरह श्री शान्ता कुमार जी के हस्तक्षेप से प्रशासन ने इन शहीद परिवारों से प्रतिमाओं को लगाने के लिए जो पैसा लिया था उसे प्रशासन द्वारा वापिस करने के लिए इंसाफ संस्था माननीय मुख्यमंत्री जी का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद करती है ।

आदर सहित।

प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ एवं पूर्व विधायक पालमपुर । उप मण्डल अधिकारी (ना ) पालमपुर के माध्यम से इन्साफ संस्था के प्रतिनिधि पत्र सोंप कर मुख्यमन्त्री का आभार एवं धन्यवाद करते हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.