अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस सामुदायिक भवन डरोह में डॉ दिलावर सिंह दियोल खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना की अध्यक्षता में मनाया गया

0

संसार शर्मा

आज अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस सामुदायिक भवन डरोह में डॉ दिलावर सिंह दियोल खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना जी की अध्यक्षता में मनाया गया। डॉ दिलावर जी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस 1990 से मनाया जा रहा है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय को खत्म करने के लिए जागरूकता फैलाई जाए ताकि बुजुर्गों को उनका सही स्थान मिल सके।
स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने बताया बुजुर्गों को कई रोगो का सामना करना पड़ता है, चलने फिरने में दिक्कत होती है इस लिए बुजुर्गों की सेवा करें।
भारत में बुजुर्गों की सेवा और उनकी रक्षा के लिए की कानून बनाए हैं 2007 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भरण पोषण विधेयक संसद में पास किया है।  हम सभी को बुजुर्गों का आदर सत्कार सेवा मान सम्मान करना चाहिए।
इस मौके पर भगवती देवी 90 वर्षीय महिला को भी स्वास्थ्य। विभाग ने सम्मानित किया और भगवती देवी 90 वर्षीय महिला ने सभी को फल वितरित किए
मुनीश कुमार सुपरवाइजर ने टीबी रोग के बारे में जागरूक किया।
इस मौके पर डॉ आकृति डरोह प्रधान पंचायत डरोह पंकज कुमार जी,उप्रधान श्री मनोहर जी, सचिव श्रीमती रेणु जी, उपप्रधान कृष्ण कुमार बारी पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता विनय स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती रीता मधु बरोह, मुनीश कुमार सुपरवाइजर, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित 70 लोगों ने भाग लिया।

आपके सामने प्रस्तुत है एक सच्चे और ईमानदार प्रयास के साथ खबर इंडिया टुडे रिपोर्टर समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदैव प्रयत्नशील है ।

यह मात्र सामान्य न्यूज़ रिपोर्टर ही नहीं जो खबरें कापी पेस्ट करता रहेगा बल्कि जनता की आवाज को को प्रदेश के हकीमो तक पहुँचाने की लड़ाई भी लड़ेगा।

खबर इंडिया टुडे रिपोर्टर किसी भी विभाग/ अधिकारी /सरकार के उत्पीड़न के विरुद़ जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा नजर आएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.