अंतर्राष्ट्रीय रोटरी दिवस पर रोटरी के संस्थापक पॉल हैरिस हेलो की प्रतिमा पर अर्पित की फूल मालाएं

0
PALAMPUR
RAJIT CHITRA
RAJIT CHITRA
अंतर्राष्टीय रोटरी दिवस के मौके पर रोटरी कलब के संस्थापक पॉल हैरिस फैलो की रोटरी भवन में स्थापित प्रतिमा पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने  फूल मालाएं अर्पित कीं। रोटरी रोटरी जिला 3070 के पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल ने बताया की वर्ष 1905 में शिकागो में रोटरी क्लब का गठन किया गया था जिसके संस्थापक पॉल हैरिस फेलो थे जिन्होंने पूरे विश्व को एक कड़ी में पिरोया जिसकी  बदौलत आज पूरे विश्व में रोटरी क्लब समाज सेवा में एक अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है जिसके 12 लाख से ऊपर  सदस्य हैं। सुनील नागपाल ने बताया कि यह प्रतिबद्धता आज एक ऐसे संगठन के माध्यम से कायम है जो वास्तव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी हुई  है। स्थापना के केवल 16 साल बाद दुनिया के  छह महाद्वीपों में  रोटरी क्लब थे। हमारे सदस्य अब दुनिया भर में फैले हुए हैं तथा  दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण समस्याओं को हल करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोटेरियन साहसिक  सपने देखने और साहसिक लक्ष्य निर्धारित करने से नहीं डरते जैसा कि 1979 में फिलीपींस में 6 मिलियन बच्चों के टीकाकरण की एक परियोजना के साथ पोलियो के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू की थी और आज मात्र पोलियो केवल दो देशों को छोड़कर पूरी दुनिया से खत्म हो चुका है।
फ़ोटो
अंतर्राष्ट्रीय रोटरी दिवस  पर रोटरी पदाधिकारी रोटरी क्लब के संस्थापक पॉल हैरिस हेलो की प्रतिमा पर फूल अर्पित करने के पश्चात एक सामूहिक चित्र में

Leave A Reply

Your email address will not be published.