महिला सशक्तिकरण से ही देश होगा सशक्त- किशन कपूर

बंटियां ही हैं, जो दो परिवारों को जोड़ती हैं

0

महिला सशक्तिकरण से ही देश होगा सशक्त- किशन कपूर

INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA : VIJAY KAPOOR

महिलाओं के सशक्तिकरण से ही समाज और देश सशक्त बन सकता है। यह उद्गार सांसद किशन कपूर ने सोमवार को महाविद्यालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हए व्यक्त किए।


उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं तथा वो बंटियां ही हैं, जो दो परिवारों को जोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी के बीच भेदभाव की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने इसके लिए सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों तथा कॉलेजों में पढ़ाई में बेटियां ही अव्वल स्थानों पर कायम हो रही हैं वहीं शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बेटियां ही उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के प्रति अब समाज को अपनी सोच बदलनी होगी।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बेटी है अनमोल योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, महिला स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, विशेष महिला उत्थान योजना बारे जानकारी दी।

????????????????????????????????????

इस अवसर पर अतिक्ति उपायुक्त राहुल कुमार ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ज़िला में टॉप 10 में आने वाली दसवीं और बारहवीं की बच्चियों, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अनुराधा, शिक्षा बलौरिया और मानवी को खेल जगत में प्रतिभा दिखाने के लिए तथा कोरोना वारियर्स महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह तथा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहींे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.