सादर निमंत्रण
समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण
प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा आह्वान के अंतर्गत पालमपुर में समाजसेवी संस्थाओं भारतीय जन सेवा संस्थान, श्री गीता विद्यापीठ, इंसाफ संस्था तथा ओम मंगलम संस्था द्वारा 1025 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ महा तिरंगा यात्रा का आयोजन 14 अगस्त 2022 को किया गया। इस यात्रा में लगभग 2 दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों के लगभग 1250 विद्यार्थियों ने तथा आम जनमानस ने अपनी भागीदारी उपस्थित करवा राष्ट्रहित इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया।
इसी के द्वितीय चरण में 7 अक्टूबर को पालमपुर से इस 1025 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज को धर्मशाला लाया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में समूचे रास्ते में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। पालमपुर से धर्मशाला की लगभग 38 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग में पालमपुर नगरोटा बगवां तथा धर्मशाला उपमंडल के लगभग 30 से 32000 विद्यार्थी, महिला मंडल , युवक मंडल , खेल मंडल, व्यापार मंडल तथा अन्य संगठनों के लोग इस मानव श्रृंखला का भाग होंगे।
हिमाचल कि अब तक के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज को इतिहास सहित उपायुक्त कार्यालय परिसर में लोगों के समक्ष प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।
पालमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी तथा विधानसभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार, सभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी विधायक आशीष बुटेल वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार वह कई अन्य गणमान्य व्यक्ति विधिवत भारत मां की पूजा अर्चना के पश्चात द्वितीय चरण को आरंभ करेंगे।
उपायुक्त कार्यालय परिसर में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार इस राष्ट्रीय ध्वज को कांगड़ा जिला प्रशासन को सौंपेंगे।
इस ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय कार्यक्रम में प्रत्येक जनमानस भाग ले ऐसा सभी से अनुरोध है।