रानी साहिबा व उनका पुत्र विक्रमादित्य कांग्रेस पार्टी के मजबूत नेत्रतव की मिसाल पैदा करेगा

कांग्रेसियों की बनी टोलियां, अपनी-अपनी डफली, अपना-अपना राग

0

Mahesh Gautam
District bureau chief

राष्ट्रीय इंटक कार्यकारिणी के संगठन सचिव व प्रदेश इंटक महासचिव कामरेड जगतराम शर्मा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके राजा वीरभद्र सिंह के निधन के कुछ दिनों बाद ही हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपनी अपनी टोलियां बना ली है और अपनी अपनी डपली व अपना अपना राग अलपाना शुरू कर दिया है।

हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का यह कलह पार्टी को डुबा सकता है ऐसी स्थिति में राजा वीरभद्र सिंह के परिवार में से किसी को आगे आकर कांग्रेस पार्टी की बागडोर संभालनी चाहिए क्योंकि राजा वीरभद्र सिंह के परिवार पर ही सभी की सहमति बन सकती है। राजा वीरभद्र सिंह के परिवार में से रानी साहिबा व उनका पुत्र विक्रमादित्य कांग्रेस पार्टी के मजबूत नेत्रतव की मिसाल पैदा करेगा। यह समय एक दूसरे की टांग ना खींचकर एकजुट होकर संघर्ष करने का है। सरकार ने तो कांग्रेस को उलझाने के लिए तीसरी लहर की तैयारी भी शुरू कर दी है। ऐसी स्थिति में आने वाले विधानसभा में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को भारी क्षति भी पंहुच सकती है।

दुःख का किया इज़हार

रामपुर बुशहर में जाते हुए कुमार सेन कस्बा में राष्ट्रीय इंटक के संगठन सचिव कामरेड जगत राम शर्मा व राष्ट्रीय इंटर कार्यकारिणी के सदस्य वावा इंदर सिंह ने प्रदेश के जननायक पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह जी को भाविनी श्रद्धांजलि दी और बाद में उनके रामपुर महल में जाकर रानी प्रतिभा सिंह व बेटे विक्रमादित्य सिंह से मिलकर उना जिले के वीरभद्र भक्तों व इंटक के सभी कर्मचारियों की तरफ से राजा साहब के स्वर्गवास होने का बहुत दुख जाहर किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.