जल्द ही मिलेगी चिंतपूर्णी अस्पताल को नई एक्सरे मशीन

जल्द ही मिलेगी चिंतपूर्णी अस्पताल को नई एक्सरे मशीन

0

जल्द ही मिलेगी चिंतपूर्णी अस्पताल को नई एक्सरे मशीन

Mahesh Gautam
District bureau chief

सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी की स्वास्थ्य सम्बन्धित कमियों के जायजा लेने के लिए विधायक बलबीर चैधरी और उपायुक्त एवम मंदिर आयुक्त मंदिर राघव शर्मा ने आज चिंतपूर्णी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां खराब पड़ी एक्सरे मशीन को शीघ्र मंदिर ट्रस्ट द्वारा बदलने के निर्देश दिए। वहीं कुछ समय से मंदिर को श्री चिंतपूर्णी सदन में शिफ्ट करने के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार व विभागों से चर्चा करने के उपरांत इस सम्बन्ध में अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।
इस अवसर पर विधायक बलवीर चैधरी ने कहा कि चिंतपूर्णी मन्दिर परिसर को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। यात्रियों के लिए यहां मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सभी आवश्यक संभावनाओं को तलाशा जा रहा है ताकि विकास के साथ-साथ लोगों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी हासिल हों। उन्होंने चिंतपूर्णी में चल रहे सीवरेज कार्य का भी जायजा लिया और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए। इसके अलावा चिंतपूर्णी के धलवाड़ी में निर्मित हो रहे हैलीपैड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य मेें तेजी लाने के लिए विभाग को निर्देश दिये।
इस दौरान उपायुक्त ने यात्री भवन भरवाई में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया और श्री चिंतपूर्णी सदन में बने लंगर हाल का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बताया कि मंदिर न्यास के सौजन्य से कोविड के मरीज जोकि होमआइसोलेशन में हैं और उन्हें खाना बनाने में दिक्कत आ रही है उन्हें मंदिर न्यास के सौजन्य से भोजन पैक करके पहुंचाया जाएगा। इस बारे में एक दिन पहले मंदिर न्यास को अवगत करवाना होगा। उपायुक्त ने इस मौके पर एसडीएम अंब मनेश यादव, मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर, बारीदार सभा के प्रधान रविन्द्र छिंदा, छपरोह प्रधान शशि वाला एवम अन्य मौजूद रहे।
इसके उपरांत डीसी ने अम्ब अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा वहां आॅक्सीजन की उपलब्धता तथा आवश्यकता बारे फीडबैक हासिल की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.