गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘‘सहारा’’ योजना वरदान सिद्ध हो रही है : JAIRAM THAKUR, CM

Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP
गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए जयराम सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘‘सहारा’’ योजना वरदान सिद्ध हो रही है।
मौजूदा समय में इस योजना के तहत 16 हजार से अधिक मरीजों को लाभ मिल रहा है।
सहारा योजना का लाभ सभी पात्र मरीजों को मिल सके, इस दृष्टि से ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा।
राज्य के हर गांव एवं घर में ऐसे मरीजों को चिन्हित किया जाएगा जिन्हें सहारा योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके।
https://www.facebook.com/528576797203215/posts/4756258964434956/