अतुलनीय हैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके पालमपुर को दिए उपहार, 13 सितम्बर को उन्हें धन्यवाद देने ज़रूर आएं कैप्टन विक्रम बतरा स्टेडियम में : प्रवीण शर्मा, विधायक (पूर्व)
Jairam Thakur के नेतृत्व में हिमाचल ना केवल पहाड़ी राज्य अपितु देश के अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल राज्य बन कर उभरा है
श्री जय राम ठाकुर द्वारा पालमपुर को एक के बाद एक दिये गये उपहार की एवज में 13 सितम्बर को बढचढ कर तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करेगी पालमपुर हलके की जनता : प्रवीन कुमार पूर्व विधायक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल ने विकास के जो नए आयाम स्थापित किए हैं वे अपने आप में अतुलनीय हैं।
भले ही कोविड-19 संकटकाल ने 2 वर्ष की अवधि तक प्रत्येक गतिविधि पर विराम लगाया परंतु बावजूद इसके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दृढ़ निश्चय तथा हिमाचल को शिखर पर ले जाने का संकल्प ही कहा जा सकता है कि आज हिमाचल ना केवल पहाड़ी राज्य अपितु देश के अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल राज्य बन कर उभरा है।
यह उद्गार व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार का कहना है कि ऐसे में निरंतर तीव्रता से आगे बढ़ रहे हिमाचल की इस प्रगति शील तस्वीर पर जनता ने भी अपनी मोहर लगाना आरंभ कर दी है।
यही कारण है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में जनसमूह उमड़ रहा है। पूर्व विधायक ने कहा अब बारी पालमपुर की है।
इसी कडी में पालमपुर में अपनी पार्टी का विधायक ना होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से पोषित करने का दायित्व अपने कंधों में उठाया है उसकी साक्षी 13 सितंबर को पालमपुर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में जनता बनेगी।
इस तरह मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के कुशल नेतृत्व में प्रगतिशील हिमाचल की राह श्री जयराम ठाकुर जी ने जो विकास की गंगा बहायी है पूर्व विधायक ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक तरफ पालमपुर में कांग्रेस के विधायक अपनी सरकार न होने का रोना रोते हैं वहीं मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने स्वयं पालमपुर की चिन्ता करते हुए गोपालपुर में लोक निर्माण विभाग का उप मण्डल फिर पालमपुर को नगर निगम का दर्जा तत्पश्चात बनूरी में जल शक्ति विभाग का सव डिविजन चचियां में उप तहसील पालमपुर में स्वतंत्र खंड विकास कार्यालय बागोड़ा में राज्य आपदा मोचन बल का संस्थान बनूरी ( मतेहड) में आयुर्वेदिक चन्दरोपा में पशु अस्पताल बडसर में काऊ संच्यूरी चिम्बलहार में इण्डोर स्टेडियम , विन्द्रवन में सौरव वन विहार की तरह विक्रम बत्रा वन विहार इत्यादि कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करने हेतु 13 सितम्बर को बिक्रम बतरा स्टेडियम में बढचढ कर भाग लें ।