जो वादे कांग्रेस हिमाचल की जनता से कर रही है, क्या उन्हें वो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूरा कर रही है जहां उनकी सरकारें हैं? क्या राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकारें 18 से 60 वर्ष की सभी महिलाओं को 1500 रुपये दे रही है। इसक जवाब है, नहीं दे रही है। झूठ की वजह से ही आज कांग्रेस पार्टी पूरे देश में गर्त में जा पहुंची है। हिमाचल प्रदेश में इस तरह के झूठी बातें कहकर कांग्रेस सरकारें राजस्थान और छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति का भी अपमान कर रही है। क्योंकि कांग्रेस के हिसाब से राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सभी महिलाएं पूरी तरह सशक्त हैं और उन्हें 1500 रुपये की जरूरत नहीं है, लेकिन हिमाचल की महिलाएं सशक्त नहीं है और उन्हें 1500 रुपये दिया जाएगा। कांग्रेस नहीं जानती कि हिमाचल की मातृ शक्ति जागरूक है और वो इस बार डबल इंजन सरकार में हुए विकास को चुनेगी। क्योंकि हमारी सरकार में ही महिलाओं को 60 वर्ष की उम्र से पेंशन दी जा रही है।हमारी सरकार में ही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को किराये में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। हमारी सरकार में पहली बार हिमाचल में बीपीएल परिवार की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना शुरू की गई। योजना के तहत बीपीएल परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब तक लगभग 7 हज़ार हजार बेटियों की शादी पर करीब 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है। कन्यादान योजना के तहत बेसहारा लड़कियों के विवाह पर पहले 40 हज़ार रुपये का अनुदान दिया जाता था। इस अनुदान राशि को हमारी सरकार ने बढ़ाकर 51,000 रुपये किया। हमारी सरकार ने ही विधवा पुनर्विवाह योजना राशि 50 हज़ार रुपये बढ़ाकर 65 हज़ार रुपये की है। हमारी सरकार में ही स्वयं सहायता समूहों को 25 हज़ार रुपये की अतिरिक्त राशि टॉपअप के रूप में दी गई। पहली बार स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 4 लाख से ज्यादा महिलाओं को ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ के दायरे में लाया गया है। हमारी सरकार में ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविक मिशन के तहत शिमला, मंडी, कांगड़ा और ऊना की तरह अन्य 8 जिलों में भी स्वयं सहायता समूहों को 4 प्रतिशत की दर से बैंकों से ऋण उपलव्ध करवाने की व्यवस्था की गई। हमारी सरकार में ही उज्ज्वला गृहिणी सुविधा योजना के तहत 4 लाख 71 हज़ार से ज्यादा महिलाओं को निशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिए, जिस पर करीब 159 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए। हमारी सरकार में ही गृहिणी सुविधा और उज्ज्वला योजना के तहत नए कनेक्शन लेने वाले लाभार्थियों को साल में 3 रिफील तक निशुल्क भी दिए जा रहे हैं। हमारी सरकार में ही पहली बार हिमाचल में युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार को लेकर प्रेरित करने के लिए स्वावलंबन योजना शुरू की। इस योजना के तहत महिलाओं को विशेष रियायत दी जा रही है। हमारी सरकार में ही पैरावर्कर्ज के मानदेय में 4550 रुपये तक की बढ़तरी की गई। हमारी सरकार में ही श्रमिक वर्ग की बच्चियों के लिए वजीफे में 84 हज़ार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई। डबल इंजन सरकार में ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना, अटल आशीर्वाद योजना, उपहार योजना, एक बीघा योजना का लाखों महिलाओं और बेटियों का लाभ मिल रहा है। मैं उम्मीद करता हूं विपक्ष झूठे वादे करने की जगह तथ्यों के साथ अपने काम गिनाए कि आखिर उन्होंने इतने लंबे समय तक सत्ता में रहकर महिलाओं के लिए क्या किया।