पालमपुर में कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री का किया गया अभिनंदन

पालमपुर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने के उपलक्ष्य में किया गया अभिनंदन

0

आज पालमपुर में कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री का किया गया अभिनंदन

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : B.K.SOOD
Senior Editor
आज पालमपुर के रोटरी भवन में नगर के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों और नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अभिनंदन किया गया। यह अभिनंदन जयराम सरकार द्वारा पालमपुर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने के उपलक्ष्य में किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पालमपुर वासियों को नगर निगम बनने पर बधाई दी तथा उन्हें आश्वासन दिया कि भविष्य में भी  में भी वह पालमपुर के लिए इसी तरह के विकासात्मक कार्य जारी रखेंगे।
विभिन्न बुद्धिजीवियों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा उठाई गई मांगों पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेने  का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, खादी बोर्ड के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, बैजनाथ के विधायक मुल्क राज प्रेमी, पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा एडिशनल एडवोकेट जनरल हिमांशु मिश्रा व अन्य भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष विनय शर्मा, पूर्व मंडलाध्यक्ष संजीव सोनी तथा अरविंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि वह पालमपुर नगर निगम को गोद ले

इस अवसर पर पालमपुर क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री का पालमपुर को नगर निगम का दर्जा देने पर आभार जताया गया। इस अवसर पर  कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी क्रांति चड्ढा व धौलाधार सेवा समिति  सदस्य  द्वारा मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि वह पालमपुर नगर निगम को गोद ले ताकि यहां पर निर्बाध रूप से विकास का कार्य तीव्र गति से हो सके। कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व जूनियर इंजीनियर प्रीतम चौधरी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि रिजर्वेशन जो कि पंचायतों में लागू किया गया है उस पर पुनर्विचार किया जाए।
अधिवक्ता अरविंद शर्मा जो  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे ने  मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पालमपुर के वर्तमान न्यायालय का  दर्जा बढ़ा कर इसको स्तरोन्नत  किया जाए  ताकि लोगों को  न्याय प्राप्त करने के लिए धर्मशाला के चक्कर न लगाने पड़े और वे परेशानी से बच सकें।

पालमपुर की आसपास की पंचायतों ने पूर्व में बहुत शानदार कार्य किया है

वरिष्ठ पत्रकार गीतेश भृगु ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह

वरिष्ठ पत्रकार गीतेश भृगु ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया किपालमपुर की आसपास की पंचायतों ने पूर्व में बहुत शानदार कार्य किया है  और यहां पर गार्बेज कलेक्शन और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं जिन्हें सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार को कोशिश करनी चाहिए तथा आसपास के क्षेत्रों मे भी इस तरह के गारबेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने चाहिए।
 पालमपुर सेवियर्स के वरिष्ठ अधिकारी तथा भारत विकास परिषद के प्रान्त अध्यक्ष कमल सूद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 10, जिसमें मारंडा  क्षेत्र की पंचायतें शामिल है, वह सुलह विधानसभा में पड़ते है।  इन पंचायतों को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में मिलाया जाए ताकि विकास अनवरत रूप से चलता रहे।

पालमपुर के सभी एंट्री प्वाइंट पर सुंदर गेट लगाए जाने चाहियें

इस अवसर पर रोटरी क्लब पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष अनिल नागपाल ने कहा की पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में पालमपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों का बहुत महत्व है और यह बहुत ही सुंदर क्षेत्र है इसलिए शहर की सुंदरता लोगों को प्रथम दृष्टि में ही भा जाए इसके लिए पालमपुर के सभी एंट्री प्वाइंट पर सुंदर गेट लगाए जाने चाहियें ताकि पर्यटकों को यह लगे कि वह किसी पर्यटन नगरी में प्रवेश कर रहे हैं ।

शनि सेवा सदन के प्रमुख परविंदर भाटिया  भी उपस्थित रहे

इस अवसर पर शनि सेवा सदन के प्रमुख परविंदर भाटिया  भी उपस्थित रहे। शनि सेवा सदन की तरफ से ओंकार सूद  ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पालमपुर में पार्किंग की बहुत समस्या है। इसलिए पालमपुर में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए।
 शनि सेवा सदन की तरफ से यह भी मांग रखी गई कि शहर में सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। इन कैमरों को चेक करवा कर इनका  और विस्तार किया जाए ताकि असामाजिक और अवांछित तत्वों पर निगाह रखी जा सके।

आवारा पशुओं की वजह से लोग फसल उगाने से गुरेज कर रहे हैं

बनुरी से एक संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता शर्मा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आवारा पशुओं की वजह से लोग फसल उगाने से गुरेज कर रहे हैं क्योंकि आवारा पशु फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। लोगों को रात रात भर जाग कर अपनी फसलों की रक्षा करनी पड़ती है। उन्होंने मुख्यमंत्री को यह ऑफर दी कि उनकी संस्था गौओं के संरक्षण के लिए जमीन देने को तैयार हैं और कोई ऐसी शरण स्थली बनाई जाए जिसमें कि आवारा पशुओं को रखा जा सके।
 इस  अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद अन्नपूर्णा सोसाइटी के सदस्य सुदर्शन वासुदेवा ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.