


Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में निकटवर्ती विधानसभा चुनावों में किस प्रत्याशी को कांग्रेस पार्टी की टिकट मिलेगी यह भविष्य के गर्भ में है लेकिन तमान मीडिया, स्थानीय जनता, मतदाताओं और पार्टी के टॉप विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यादविंद्र गोमा के पक्ष में लहर बनती नज़र आ रही है। अन्य नेताओं के पक्ष में मात्र 1 या 2 प्रतिशत की हिस्सेदारी देखने में आ रही है।
क्षेत्र का दौरा करने पर लोगों ने मौके पर बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में अगर देखा जाए तो यादविंद्र गोमा को फिर से पार्टी की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है क्योंकि उन्होनें विपक्ष में रहते हुये भी क्षेत्र में अपनी सामर्थ्यानुसार भरपूर विकास करवाया जिसके गवाह जयसिंहपुर विधानसभा के ममतदाता हैं।
उनके सिर पर उनके पिता का भी वरदहस्त है जिन्होंने वर्षों तक लोगों की निस्वार्थ सेवा की और विकास की बुलंदियों को छूने का सफल प्रयास किया। उन्हें विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अथाह प्यार और सहयोग दिया।
लोगों ने बताया कि वे यादविंद्र गोमा की कार्यशैली और उनके प्रतिनिधित्व में अगाध विश्वास रखते हैं तथा भविष्य की वागडोर उनके सुपुर्द करने के इच्छुक हैं।
ऐसे में यही प्रतीत होता है कि चाहे उनके विरोधी कितनी ही कोशिश कर लें, सत्ता की चाहत में कितना ही धन खर्च कर लें लेकिंन वे अपने नेतृत्व को बदलने वाले नहीं।
विभिन्न NGOs ने भी इसी संज्ञान पर मुहर लगाई है।