नीरज जैतक आर.के.एस. के सदस्य मनोनीत
ऊना

District bureau chief
ऊना शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नीरज जैतक को प्रदेश सरकार ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की रोगी कल्याण समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। स्वास्थय मंत्री डा.राजीव सैजल के अनुमोदन पर निदेशक स्वास्थय विभाग हिमाचल प्रदेश ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के चिक्तिसा अधीक्षक व रोगी कल्याण समिति के सदस्य सचिव को पत्र के माध्यम से निदेशक स्वास्थय सेवाएं ने नीरज जैतक को रोगी कल्याण समिति के गर्वनिंग बाडी सदस्य के रूप में शामिल करने के निर्देश दिए। नीरज जैतक ने अपने इस मनोनयन पर कहा कि उन पर जो विश्वास दिखाया गया है उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। नीरज जैतक ने सीएम जयराम ठाकुर,स्वास्थय मंत्री डा.राजीव सैजल तथा वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का आभार व्यक्त किया है।