मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी, आपकी सरकार में जलशक्ति विभाग में हो रहा घोटाला, कहीं आपके ही ठेकेदारों की मिली भगत तो नहीं, भ्रष्टाचार की जांच करवाएं, सरकार को रिपीट करवाएं

भ्रष्टाचार की जनता पर मार

0
Advt

*मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम जी*
💐इस चुनावी वर्ष पर भ्रष्टाचार के मुद्दों की जांच करवाएं*।💐
*कहीं आपके ही ठेकेदारों की मिली भगत तो नहीं*।
💐महोदय आपको व जलशक्ति मन्त्री को रजिस्टर्ड शिकायत की 1100 नम्बर पर शिकायत सहायक अभियंता जलशक्ति विभाग के कार्यालय में स्वयं जाकर शिकायत अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग थुरल में पत्र लिखकर शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं।💐
क्या आपकी सरकार में ” अंधेर नगरी चोपट राजा” वाली कहानी चरितार्थ हो रही है।
उठो जागो अगली बार सरकार रिपीट करनी है।
*शान्ति स्वरूप शर्मा*
*पूर्व महासचिव भाजपा मण्डल*
*सुलह*
9418028030-9805281343

रजिस्टर पत्र द्वारा
*आदरणीय ठाकुर जयराम जी*,
*माननीय मुख्यमंत्री*
*हिमाचल प्रदेश शिमला*।
💐विषय:- आप की सरकार के जलशक्ति विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत।💐


महोदय जलशक्ति विभाग अधिशाषी अभियंता मण्डल जलशक्ति थुरल सहायक अभियंता डरोह ने टीका ड़डेसर अटियाला दाई में जलशक्ति विभाग द्वारा एक ओवरहेड टैंक का निर्माण करना था जिसके लिए मैंने अपनी निजी भूमि जलशक्ति विभाग को दी।
जलशक्ति विभाग थुरल ने जिसके निर्माण कार्य का ठेका एक ठेकेदार को दिया।
महोदय ठेकेदार ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सांठगांठ करके अपनी सारी पेमेंट लेकर टैंक का काम अधूरा छोड़ दिया। टैंक निर्माण में न तो टैंक को नीचे से पक्का किया और न ही उसके चेम्बर्स बने।


महोदय जलशक्ति विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल होने की वजह से टैंक दो साल बाद ही लीक होने शुरू हो गया।


महोदय 2017 में भी सहायक अभियंता डरोह से मिलकर शिकायत की आश्वासन शीध्र समास्या का हल हो जायेगा। 2019 में फिर विभाग के अधिकारियों को शिकायत फिर आश्वासन। 2021 में फिर शिकायत केवल आश्वासन। 1100 न. पर शिकायत कोई जवाब नहीं।


महोदय कोई समझ नहीं आ रहा है कि आप की सरकार केवल भ्रष्टाचारियों को समर्थन दे रही है, या सरकार की पकड़ नहीं।
महोदय जिस ओवरहेड टैंक निर्माण पर लाखों रुपए खर्च हुआ और जिसने लाखों रुपए की भूमि टैंक निर्माण कार्य हेतु दी।
महोदय आज वो टैंक सफेद हाथी बन कर‌ खड़ा हैं, ओर पानी के रिसाव से हमारी साथ लगती सारी जमीन ख़राब हो रही है।
महोदय इसकी पूरी छानबीन करके दोषियों को उचित सज़ा/दण्ड दें, और इसे ठीक करवाने का आदेश दें, या फिर इसे उखाड़ कर हमारी जमीन ख़ाली कर दी जाए।
हम आपसे शीध्र अति शीध्र आशा रखते हैं कि आप इस पर उचित कार्यवाही करते हुए शीध्र ही इस समास्या का निवारण करेंगे तो।
धन्यवाद सहित।


निवेदक
शान्ति स्वरूप शर्मा
टीका ड़डेसर अटियाला दाई
फोन:- 9418028030, 9805281343

Leave A Reply

Your email address will not be published.