सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज और इंदु गोस्वामी ने सातवें जन औषधि दिवस के कार्यक्रम में की शिरकत*

0

*धर्मशाला में मनाया गया 7वां जन औषधि दिवस*

*संसद डॉ. राजीव भारद्वाज और इंदु गोस्वामी ने की कार्यक्रम में शिरकत*

RAJESH SURYAVANSHI, EDITOR-IN-CHIEF, HR MEDIA GROUP cum FOUNDER CHAIRMAN, MISSION AGAINST CORRUPTION, H.P. MOB. 9418130904, 8988539600, 01894299845, 01894292805

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज शुक्रवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला के सभागार में ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के अंतर्गत 7वां जन औषधि दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज एवं राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने की। डॉ. राजीव भारद्वाज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर, इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश मे हर साल 7 मार्च को “जन औषधि दिवस” के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जन औषधि दिवस मनाने का उद्देश्य सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मुहैया कराना है।

डॉ. भारद्वाज ने कहा कि आम जनमानस को सस्ते दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र के रूप में जाने जाने वाले समर्पित आउटलेट खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में 15000 जन औषधि केंद्र सक्रिय हैं जबकि हिमाचल में 76 जन औषधि केंद्र चल रहे हैं। डॉ. भारद्वाज ने बताया कि जिला कांगड़ा में फिलहाल 19 तथा जिला चम्बा में 3 जन औषधि चल रहे हैं। इन जन औषधि केंद्रों 2000 प्रकार की दवाईयां तथा 300 सर्जिकल उत्पाद 50 से 80 प्रतिशत कम मूल्य पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना चलाई है जिससे अधिकतर लाभ आम लोगों को पहुंचा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से देश भर में स्वास्थ्य का संस्थागत ढांचा मजबूत हो रहा है। इस दौरान गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं हिमानी व जैसमीन कौर ने जन औषधि दिवस के अवसर पर जेनेरिक दवाइयों के महत्व के बारे में संदेश दिए।

*जन औषधि को लेकर जन चेतना है अभियान का उद्देश्य: सीएमओ*

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने इस दौरान जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि जन औषधि दिवस के आयोजन का उद्देश्य लोगों को इसके प्रति जागरूक कर जन चेतना बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि 1 मार्च से सात मार्च तक जनचेतना अभियान तथा पद यात्रा का आयोजन, वरिष्ठ नागरिकों के लिए जन आरोग्य मेला, बच्चों के लिए जन औषधि बाल मित्र, जन औषधि – ‘एक कदम मातृ शक्ति की ओर’, जन औषधि सेमीनार, आओ जन औषधि मित्र बनाएं गतिविधियों का आयोजन कर जागरूकता बढाने का कार्य करना है।

*यह रहे उपस्थित*

इस अवसर पर एम.एस जोनल अस्पताल डॉ. अनुराधा शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

.0.

Leave A Reply