3 अप्रैल 2022 को होने वाले जन मंच की तैयारियों को लेकर एडीसी अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित

0

SANSAR SHARMA
सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने 3 अप्रैल 2022 को होने वाले जन मंच की तैयारियों को लेकर एडीसी अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई। एडीसी अभिषेक वर्मा ने बताया कि  जनमंच में शिकायतें हंस राज विधानसभा उपाध्यक्ष सुनेंगे।इस मौके पर जन मंच की तैयारियों को लेकर विभागों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा29  और 30 मार्च को कुल 13 पंचायतों में प्री जन मंच आयोजित होंगे।
इस अवसर पर हर पंचायत में शिकायतें  एकत्रित की जाएगी।  वहीं प्री जनमंच  में स्वच्छता अभियान , स्कीमों का आवंटन,
सभी स्कीमों के लाभार्थियों का डाटा, स्टाल की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। जनमंच में हर विभाग अपना स्टाल लगाएगा। इसके साथ ही  पौधा रोपण मुख्यातिथि दौरा लगाया जाएगा।  एडीसी अभिषेक वर्मा ने विभागों की तैनाती हर पंचायत में प्री जनमंच के लिए लगाई है।
लोसर पंचायत में लोक  निर्माण हल में जल शक्ति विभाग, खुरिक में  बिजली विभाग,  किब्बर में स्वास्थ्य  विभाग,ताबो  में पशुपालन विभाग ,ग्यु पंचायत में  उद्यान विभाग,काजा में वन विभाग,धंखर  जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, सगनाम और कुंगरी सीडीपीओ और तहसील कल्याण कार्यालय, डेमूल में राजस्व, लांगचा में  कृषि विभाग और लालुंग में शिक्षा विभाग प्री जन मंच गतिविधियां करेंगे। इस मौके पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
जारीकर्ता 
सहायक लोक संपर्क कार्यालय

Leave A Reply

Your email address will not be published.